आईपीएल 2024 में रिकॉर्ड की बौछार हो रही है. यह सीजन पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा, क्योंकि चौकों-छक्कों की बारिश हो रही है. इस सीजन ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग ही रहे हैं. इस सीजन एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बना, सबसे बड़ा टोटल बना. इसके बाद अब एक सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगने का महारिकॉर्ड भी बन गया है. इस सीजन इतने छक्के लग चुके हैं, जितने पिछले 17 साल के इतिहास में किसी एक सीजन में नहीं लगे थे. अभी लीग स्टेज के आधा दर्जन मैच बाकी हैं, जिसमें यह आंकड़ा और बढ़ेगा.
दरअसल, आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें दिल्ली ने 19 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में कुल 20 छक्के लगे. जिसे मिलाकर अब तक 1125 छक्के लग चुके हैं, पिछले बार यानी आईपीएल 2023 में 1124 छक्के लगे थे. इस बार यह आंकड़ा लीग स्टेज में ही पार हो गया है. खास बात ये है कि आईपीएल 2024 ऐसा तीसरी सीजन बना, जिसमें 1000 से ज्यादा छक्के लगाए हैं.