अंशुमान सिंह को बनाया गया CM शिवराज का OSD

2006 बैच के आईपीएस अंशुमन सिंह को सीएम शिवराज का ओएसडी नियुक्त किया गया है।

भोपाल। उप पुलिस महानिरीक्षक अंशुमान सिंह (Deputy Inspector General of Police Anshuman Singh) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) बनाया गया है। गृह विभाग (home department) ने अंशुमान सिंह की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) को सौंपते हुए सिंह की नवीन पदस्थापना (New posting) के आदेश सोमवार को जारी कर दिए। अंशुमान सिंह सीएम सिक्योरिटी में एसपी रह चुके हैं .
मुख्यमंत्री के ओएसडी योगेश चौधरी को लोकायुक्त में विशेष पुलिस स्थापना का एडीजी बनाने के बाद 10 दिन से पद खाली था। अब इस पद पर 2006 बैंच के आईपीएस अधिकारी अंशुमान सिंह को पदस्थ किया गया हैं। हाल ही में अंशुमान सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भोपाल में ही सीएपीटी में पदस्थ थे। हाल ही में उनकी वापस के आदेश हुए। इसके बाद से उनके सीएम ओएसडी बनाने की अटकलें लग रही थी।

अंशुमान सिंह भोपाल में गोविंदपुरा सीएसपी रहे। इसके बाद प्रमोट होकर एसपी सीएम सिक्योरिटी बनें। इसके बाद लंबे समय तक इंटेलीजेंस में एसपी एरिया के पद पर पदस्थ रहे। आईपीएस प्रमोट होने के बाद भोपाल जिले में लंबे समय तक एसपी रहे। इसके बाद देवास एसपी भी रहे। कुछ समय मंदसौर में एसपी रहने के बाद प्रतिनियुक्ति पर सेंट्रल एकेडमी ऑफ पुलिस ट्रेनिंग (सीएपीटी) में भोपाल में ही पदस्थ थे।
इस संबंध में गृह विभाग की ओर से सोमवार देर शाम आदेश जारी कर दिया गया है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अंशुमन सिंह मौजूदा समय में पुलिस मुख्यालय भोपाल में उप पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर पदस्थ थे। अब उनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया गया है।
progress of india news