आज फोकस मेंbhopal newsmp newsआज फोकस मेंजिला समाचार

मध्यप्रदेश में सविंदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर शासन प्रशासन का अभी तक कोई नतीजा नही पहुचा

| कर्मियों के साथ अन्याय शोषण दोगली व्यवहार किया जा रहा है उनके साथ आवाज को हर बार दबाने की कोशिश की जा रही है लाली पाप देकर उनका हड़ताल आंदोलन बंद करा दिया जाता है स्वास्थ्य कर्मियों को करो या मरो | की नोबत आ गई है संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का संगठन भी अब शासन से आर-पार की लड़ाई ही करने का निश्चय | कर लिया है स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अन्य संगठनों का समर्थन आवेदन प्राप्त हो रहा है वहीं पर कांग्रेश के पूर्व | केंद्रीय मंत्री अरुण यादव जी भी ने समर्थन मैं कहा है कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो स्वास्थ्य कर्मियों को | नियमित करण किया जाएगा एवं संविदा कर्मियों की मांग मानी जाएगी उनका हक दिया जाएगा हरदा में संविदा | स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हरदा के पूर्व विधायक दोगने ने भी जाकर समर्थन दिया | मध्य प्रदेश के हर जिले में संविदा कर्मियों का ताला बंद आंदोलन जारी है जहां जनता को अनेक परेशानियों का | सामना करना पड़ रहा है पर प्रशासन दमनकारी नीति के चलते आंदोलन को डर भय दिखाकर हिटलर शाही करने को आमादा है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button