Flat Preloader Icon

MP News: नए साल में पुलिस को सौगात, दो अधिकारी ADGP, दो IG, 14 AIG बने और 23 IPS को प्रवर श्रेणी वेतनमान

गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में 2005 बैच के आईएएस अधिकारी सुशांत कुमार सक्सेना और डॉ. आशीष को उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद से आईजी के पद पर पदोन्नत किया है।

राज्य सरकार ने चार अलग-अलग आदेशों में 18 अधिकारियों को पदोन्नति और 23 अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया है। यह आदेश 1 जनवरी 2023 से लागू होंगे। सरकार ने 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक शर्मा और साजिद फरीद शापू को पुलिस महानिरीक्षक से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) के पद पर पदोन्नत किया है। 

गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में 2005 बैच के आईएएस अधिकारी सुशांत कुमार सक्सेना और डॉ. आशीष को उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद से आईजी के पद पर पदोन्नत किया है। वहीं, 13 वर्ष की अर्हकारी सेवा पूरी करने वाले 2010 बैच के 23 आईपीएस को प्रवर श्रेणी वेतमान स्वीकृत करने के आदेश जारी किए हैं।

इसके अलावा एक अन्य आदेश में 2009 बैच के 14 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक (एसपी) से उप पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) के पद पर पदोन्नत कर उनको उसी पद पर रखा है। इसमें उप पुलिस उपायुक्त यातयात इंदौर महेश चंद्र जैन को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/ उप पुलिस आयुक्त यातायात नगरीय पुलिस जिला इंदौर और सेनानी 32वीं वाहिनी विसबल उज्जैन सविता सोहाने को उप पुलिस महानरीक्षक/ सेनानी 32वीं वाहिनी, विसबल उज्जैन बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस तरुण नायक, आईपीएस नवनीत भसीन, आईपीएस अमित सिंह, आईपीएस शशिकांत शुक्ला, आईपीएस संतोष सिंह गौर, आईपीएस मुकेश कुमार श्रीवास्तव, आईपीएस सुनील कुमार पाण्डे, आईपीएस ओमप्रकाश त्रिपाठी, आईपीएस मोनिका शुक्ला, आईपीएस सुनीश कुमार जैन और आईपीएस अवधेश कुमार गोस्वामी शामिल है।  

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News

Crypto Currency

[ccpw id="8102"]

Advertisement