Flat Preloader Icon

दिल्ली से नया साल मनाने सतना आए कोर्स बीस मेकअप अकेडमी के फ्रेंचाइजी हेड की बुंदेलखंड एक्सप्रेस में दुर्घटना ग्रस्त कार की बैटरी चोरी

कोर्स बीस मेकअप अकेडमी : के फ्रेंचाइजी हेड की कार हुई दुर्घटना ग्रस्त ;प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज भोपाल


कोर्स बीस मेकअप अकेडमी ,के फ्रेंचाइजी हेड पंचराज त्रिपाठी 31 दिसंबर को अपनी कार DL1CAF 4081

Advertisement
से सतना पहुंचे . और दिनांक 5 जनवरी को उनकी कार बांदा जाते समय चैनल न 53 के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। पंचराज त्रिपाठी ने बताया की “मैं 5 जनवरी को बांदा में था और मैने ड्राइवर को सुबह 10 बजे कार से चित्रकूट से बांदा आने के लिए कहा और ड्राइवर कार लेकर बांदा टोल प्लाजा के नजदीक जैसे ही पहुंचा एक नीलगाय से टक्कर होकर गाड़ी डिवाइडर से भी लड़ गई जिसमे कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई,

जैसे ही ड्राइवर ने फोन करके बताया की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है मैं तत्काल वहां से दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र में गया। वहां दोपहर 2 बजे के करीब मैने ड्राइवर को हल्की चोट लगने के कारण इलाज के लिए जाने दिया,और कार को एक्सीडेंट वाली जगह में बुंदेलखंड एक्सप्रेस के अधिकारियों को जानकारी देकर अपनी कार को टोल प्लाजा में सुरक्षित भिजवाने की प्रार्थना की, और दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर वहां से वापस चित्रकूट अपने परिवार के पास चला गया।

दूसरे दिन जब अपनी कार की सुपुर्दगी लेने भेजा तब वहां कार की नई बैटरी जो अभी सिर्फ कुछ दिन पहले ही लगाई थी चोरी हो चुकी थी।चोरी की जानकारी वहा उपस्थित लोगों को दी गई और साथ ही गाड़ी के एक्सीडेंट की सूचना वहा कोतवाली देहात बांदा में दर्ज करवा कर उसकी पावती प्राप्त की और गाड़ी को टो करके ले मैकेनिक के यहां भिजवाया।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में चोरी और एक्सीडेंट की घटनाएं होना चिंता की बात है।सरकार को इसके लिए पुख्ता कदम उठाना चाहिए।
जिससे भविष्य में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में सुरक्षित यात्रा की जा सके।

progress of india news

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News