कोर्स बीस मेकअप अकेडमी ,के फ्रेंचाइजी हेड पंचराज त्रिपाठी 31 दिसंबर को अपनी कार DL1CAF 4081
जैसे ही ड्राइवर ने फोन करके बताया की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है मैं तत्काल वहां से दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र में गया। वहां दोपहर 2 बजे के करीब मैने ड्राइवर को हल्की चोट लगने के कारण इलाज के लिए जाने दिया,और कार को एक्सीडेंट वाली जगह में बुंदेलखंड एक्सप्रेस के अधिकारियों को जानकारी देकर अपनी कार को टोल प्लाजा में सुरक्षित भिजवाने की प्रार्थना की, और दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर वहां से वापस चित्रकूट अपने परिवार के पास चला गया।“
दूसरे दिन जब अपनी कार की सुपुर्दगी लेने भेजा तब वहां कार की नई बैटरी जो अभी सिर्फ कुछ दिन पहले ही लगाई थी चोरी हो चुकी थी।चोरी की जानकारी वहा उपस्थित लोगों को दी गई और साथ ही गाड़ी के एक्सीडेंट की सूचना वहा कोतवाली देहात बांदा में दर्ज करवा कर उसकी पावती प्राप्त की और गाड़ी को टो करके ले मैकेनिक के यहां भिजवाया।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में चोरी और एक्सीडेंट की घटनाएं होना चिंता की बात है।सरकार को इसके लिए पुख्ता कदम उठाना चाहिए।
जिससे भविष्य में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में सुरक्षित यात्रा की जा सके।
progress of india news