आज फोकस मेंepaperजिला समाचारसमाचार
जोखिम का खेल।। मौत के कुएं को देखने उमड़ रही भारी भीड़ ।। उमड़ी भारी भीड़।


मौत का कुआं।। Image source:goggle
बनवार।। 25 feb 2022
मौत का कुआं, जिसने भी यह नाम रखा उसने बिल्कुल सटीक नाम दिया क्योंकि 80 फीट गहरे लकड़ी के पटियों से बने इस कुएं में बाइक सवार स्टंट बाजों द्वारा हैरतअंगेज कारनामे दिखाए जाते हैं। वर्तमान में यह मौत का कुआं जबेरा जनपद के ग्राम चौपरा चंडी में लगे मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन मौत के कुएं में स्टंट देखने के लिए पहुंच रहे हैं। जमीन से 80 फीट ऊंचाई तक लकड़ी के पटियों से बनाए गए इस कुएं के अंदर बाइक सवार जब अपनी बाइक को तेज रफ्तार के साथ गोल गोल चक्कर लगाते हुए दौड़ाते हैं तो देखने वाले भी दंग रह जाते हैं, इसी के साथ चार पहिया वाहन भी इस मौत के कुएं में दौड़ता है। जब यह वाहन दौड़ते हैं तब पूरा कुआं थरथर से कांपता है, वहीं कुएं के ऊपर घेरा बनाए खड़े सैकड़ो लोग दंग रह जाते है । वहीं एक साथ सैकड़ों लोग 80 फीट की ऊंचाई पर सिर्फ लोहे की एंगल ऊपर खड़े होकर तमाशा देखते हैं ऐसे में हादसा होने की संभावना और बढ़ जाती है। फिलहाल मेले में मौत के कुएं की चर्चा जोरों पर है और लोग बरबस ही इस ओर खिंचे आते हैं और जब तक इन कलाकारों का स्टंट नहीं देख लेते उन्हें चैन बनाए खड़े सैकड़ों लोग दंग रह जाते हैं, यहां तक कि कई लोगों की सांसें भी अटक जाती हैं। कई बार तो बाइक दौडाते यह स्टंटबाज दर्शकों के हाथों से अपना हाथ टकराते हुए निकल जाते हैं। इस मौत के कुएं को बनाने के लिए जिन लकड़ी के पटिया व लोहे का इस्तेमाल किया गया है वह कमजोर नजर आता है, ऐसे में हादसा होने की संभावना बनी रहती है।
#dailynews