पत्रकार कल्याण परिषद का जिला स्तरीय सम्मेलन समारोह हुआ आयोजित


पत्रकार कल्याण परिषद का जिला स्तरीय सम्मेलन समारोह हुआ आयोजित
पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता,गुनौर से बड़ी संख्या में शामिल हुए पत्रकार
गुनौर-पन्ना जिले की पवई के माँ कलेही परिसर में पत्रकार कल्याण परिषद का जिला स्तरीय सम्मेलन समारोह 5 मार्च को आयोजित किया गया,कार्यक्रम में मंचासीन मुख्य अतिथि पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव,काँग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानन्द गौतम ,सुप्रीम कोर्ट के अति.महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पत्रकार कल्याण परिषद नईम खान,प्रदेश महामंत्री पत्रकार कल्याण परिषद शिव कुमार त्रिपाठी ,जिलाध्यक्ष पत्रकार कल्याण परिषद मनीष मिश्रा,सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष संजय नागायच,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंकुर त्रिवेदी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष तरुण पाठक ,भास्कर पांडेय जिलाध्यक्ष भाजयुमो,कान्हू राजा जिला महामंत्री भाजयुमो ,पवई एस डी एम के एस गौतम,तहसीलदार श्रीमती ज्योति राजपूत ,थाना प्रभारी डी के सिंह,जनपद सी ई ओ प्रसन्न चक्रवर्ती,नगर पंचायत सी एम ओ मिथलेश दुबे,वन परिक्षेत्राधिकारी नीतेश पटेल ,महिला पत्रकार सुश्री निधि पटेरिया की गरिमामय उपस्थिति में आयोजन हुआ।
कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व पत्रकारों ने रैली निकालकर पूरे पवई नगर का भृमण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ वीणावादिनी के पूजन अर्चन के साथ हुआ,पत्रकार कल्याण परिषद इकाई पवई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ,स्वागत बेला के पश्चात पवई के पत्रकार राकेश पाठक द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से मंचासीन अतिथियों तथा उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओ का स्वागत किया गया।
मंचासीन अतिथियों श्रीमती शारदा पाठक जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,रविराज यादव जिला पंचायत अध्यक्ष,सतानन्द गौतम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,शिव कुमार त्रिपाठी,संजय नागायच पूर्व अध्यक्ष सहकारी बैंक,धीरेंद्र सिंह परमार अतिरिक्त महाधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट आदि वक्ताओं द्वारा बारी बारी से पत्रकारों के महत्व और उनकी समस्याओं पर प्रकाश डाला गया।
पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी ने पत्रकारों को नसीहत देते हुए स्वच्छ निष्पक्ष,और ईमानदार पत्रकारिता की समझाइस देते हुए समाज और प्रशासन को आइना दिखाने का काम करने की बात कही,पत्रकार देश का चौथा स्तंभ होने के नाते हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती है आज़ादी से लेकर आज तक के इतिहास में लोकतंत्र की मजबूती में पत्रकारों का विशेष योगदान रहा है और आगे भी हमे यह कार्य निरन्तर करते रहना है ।पत्रकारों को सुरक्षा कानून सहित अन्य अधिकार दिलाने के लिए पत्रकार कल्याण परिषद सदैव संघररत है और एक न एक दिन पत्रकारों के हक की लड़ाई का परिणाम जरूर मिलेगा।
पत्रकार कल्याण परिषद पवई द्वारा आयोजित सम्मेलन में जिले के गुनौर से ब्लाक अध्यक्ष राकेश लखेरा,कृष्ण कुमार पाठक,ब्रजेन्द्र चतुर्वेदी,भरत नरेश गर्ग, राजेन्द्र चौबे,जितेंद पांडेय,सुनील शर्मा,ब्रजेश त्रिपाठी,धर्मराज कश्यप,श्याम सुंदर पटेल,अशोक नामदेव,ब्रजेन्द्र द्विवेदी,महेंद्र सिंह,अभिषेख मिश्रा,आर पी वर्मन,राज कुमार चौरसिया एवं देवेंद्रनगर,अजयगढ़,पन्ना,शाहनगर,मोहन्द्रा,सलेहा ,अमानगंज क्षेत्र के सैकड़ो पत्रकार शामिल रहे।

read also:https://www.progressofindia.in/news/8531/