
अपना अधिकार लेकर रहेंगे
नहीं किसी से भीख मांगते
-पेंशन एसोसिएशन
पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र सतना ईकाई द्वारा जारी विज्ञप्ति.

*आंदोलन आंदोलन आंदोलन
28 मार्च सोमवार को ऐतिहासिक आंदोलन होकर रहेगा ।साथियों प्रांत अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी बुधौलिया ने निर्देशित किया है कि प्रदेश के पेंशनर्स किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आवे सरकार के पास आंदोलन की सूचना जाने से नए-नए हथकंडे आंदोलन को विफल करने के लिए अपनाए जा रहे हैं जैसे डीए की स्वीकृति दे दी है फाइल छत्तीसगढ़ जाएगी। तो अभी तक सरकार क्या सो रही थी ।साथियों यह हमारे आंदोलन को असफल करने का सुनियोजित षड्यंत्र है। अतः किसी भी पत्र या समाचार के बहकावे में ना आवे ।हमारा आंदोलन होकर रहेगा 31 परसेंट डीए की घोषणा के अलावा भी हमारी 8 मांगे और हैंa। 32 एवं 27 माह का एरियर, एक्स ग्रेशिया, आयुष्मान कार्ड, 79 वर्ष पूर्ण होने पर 20% पेंशन में वृद्धि,पुरानी पेंशन आदि अतः आंदोलन की तैयारी में तन मन धन से जुट जाएं 11 बजे से 4 बजे तक धरना एवं ज्ञापन मुख्यमंत्री को देना ही है। अभी नहीं तो कभी नहीं। सुभाष शर्मा प्रांतीय महामंत्री*