हर घर तिरंगा अभियान के तहत थाना बिलकिसगंज पुलिस ने निकाली तिरंगा रैली,

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर श्री सी.एम. दिवेदी ने हरी झंडी दिखाकर कार व मोटर सायकल तिरंगा रैली को किया रवाना
• सीहोर 09.08.22
• गौरतलब है कि 75 वाँ आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिको को 13 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने घर, संस्थान, दुकान, कार्यालयो पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने के लिये प्रेरित करने हेतु थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर पुलिस व गणमान्य नागरिको द्वारा कार व मोटरसायकल पर तिरंगा रैली निकाली गई। •
तिरंगा रैली को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर श्री द्विवेदी ने बताया कि इस समय हर घर तिरंगा अभियान को लेकर ज़ागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीहोर के थाना बिलकिसगंज पुलिस ने भी कस्बा बिलकिसगंज में बाईक रैली निकालकर तिरंगा अभियान के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया है। हमारी लोगों से अपील है कि वे अपने-अपने घरों में तिरंगा जरूर फहराएं। हम आजादी के 75 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं, इस उत्सव में प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम सीहोर अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों में भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा हम जल्द ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे।•

यह तिरंगा रैली थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर के थाना परिसर से आरम्भ हो कर कस्बा बिलकिसगंज के मुख्य मार्ग से होते हुये बिलकिसगंज बस स्टैंड, बाज़ार मेन रोड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलकिसगंज से होते हुए भोपाल सीहोर मार्ग से बिलकिसगंज जोड़ होते हुए रघुवंशी पेट्रोल पंप पर समाप्त हुई। थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर पुलिस द्वारा निकाली गई सम्पुर्ण तिरंगा रैली के दौरान जगह जगह शहर के नागरिको एव युवाओ ने इस रैली पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। •
• तिरंगा लेकर कार व मोटर सायकल सहित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर श्री सी. एम. द्विवेदी थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा समस्त थाना बिलकिसंगज स्टाफ सहित ग्राम के प्रथम नागरिक ग्राम सरपंच राजेश जांगड़े एवं गणमान्य नागरिक बलवंत बीरा, राधेश्याम मेबाड़ा, राहुल राजपूत, सनी सेठी, विवेक धनगर नईम खान अख्तर खान व सम्मानीय नागरिक एवं युवा शक्ति के द्वारा कार, मोटर सायकिल तिरंगा यात्रा में सम्मलित हुए।
रिपोर्ट
प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज
संपादन आर पी त्रिपाठी