आज फोकस मेंजिला समाचार
parking scam : महाकाल लोक में हुआ पार्किंग घोटाला ,

लोकायुक्त ने 15 अफसरों को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब

भोपालः Parking scam मध्यप्रदेश के उज्जैन में बने महाकाल लोक में लोकार्पण के कुछ दिन बाद ही बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां के पार्किंग निर्माण में बड़ी धांधली हुई है। इस मामले को लेकर लोकायुक्त ने 15 अफसरों को नोटिस भेजा है और 28 अक्टूबर तक जवाब मांगा है।
Parking scam बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में बने महाकाल लोक का लोर्कापण किया था। महाकाल मंदिर कॉरिडोर का पूरा एरिया करीब 900 मीटर का है। यह काशी विश्वनाथ मंदिर से करीब 4 गुना बड़ा है।
report :
progress of India news