आज फोकस मेंbhopal news

Madhya Pradesh News: 41 जिला अस्पतालों में शुरू होगी डिजिटल एक्सरे की सुविधा

Madhya Pradesh News: डिजिटल एक्सरे की सुविधा आरंभ होने से 10 मिनट में हो सकेगी जांच। इसमें छोटे फ्रैक्चर इसमें आसानी से दिख जाते हैं। कंप्यूटर स्क्रीन पर एक्सरे को जरूरत के अनुसार बड़ा करके और अलग-अलग एंगल से देखा जा सकेगा।

Madhya Pradesh News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। अगले साल जनवरी तक प्रदेश के 41 जिला अस्पतालों में डिजिटल एक्सरे की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए मशीनें खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक अस्पताल में मशीन लगाने का खर्च करीब एक करोड़ रुपये आएगा। इसका बड़ा फायदा मरीजों को होगा। साधारण एक्सरे के मुकाबले डिजिटल की गुणवत्ता बेहतर होती है। छोटे फ्रैक्चर इसमें आसानी से दिख जाते हैं। कंप्यूटर स्क्रीन पर एक्सरे को जरूरत के अनुसार बड़ा करके और अलग-अलग एंगल से देखा जा सकेगा। इसके जरिए 10 मिनट में जांच की पूरी प्रक्रिया हो जाएगी।

जिला अस्पतालों में हास्पिटल मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम (एचएमआइएस) शुरू होने पर फिल्म लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। मरीज का आइडी नंबर डालने पर स्क्रीन पर एक्सरे दिख जाएगा। अभी भोपाल समेत प्रदेश के 10 जिला अस्पतालों में यह सुविधा है। इस तरह अब प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में डिजिटल एक्सरे की सुविधा हो जाएगी।

इसके अलावा जिला अस्पतालों में कंप्यूटराइज्ड रेडियोग्राफी (सीआर) की सुविधा भी शुरू होने जा रही है। इसमें साधारण मशीन से अच्छा एक्सरे आता है। डिजिटल एक्सरे से अपेक्षाकृत यह कम उन्न्त तकनीक है। ज्यादा मरीज होने पर डिजिटल रेेडियोग्राफी की जगह सीआर का उपयोग भी मरीज की बीमारी के अनुसार किया जा सकेगा।

डिजिटल एक्सरे से यह होगा फायदा

– साधारण एक्सरे के मुकाबले डिजिटल एक्सरे में रेडिएशन कम लगता है।

– एक्सरे मरीज के मोबाइल पर भी भेजा जा सकता है।

– कंप्यूटर स्क्रीन पर इसे देखा जा सकता है। ऐसे में फिल्म की जरूरत नहीं पड़ेगी।

– करीब पांच मिनट एक्सरे में और एक से दो मिनट एक्सरे का प्रिंट लेने मेें लगेगा।

– अस्पताल के सर्वर में मरीज का एक्सरे सुरक्षित रहेगा। फिल्म खो जाने पर भी नाम से एक्सरे को खोजा जा सकेगा।

REPORT

progress of india news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button