Indore News : आयुष्मान कार्ड का गलत उपयोग करने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई

Indore News : जनसेवा अभियान की प्रगति को लेकर मध्य प्रदेश के दो मंत्रियों लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी और उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में ली समीक्षा बैठक।

Indore News : इंदौर । जनसेवा अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए शनिवार को इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में प्रदेश के दो मंत्रियों ने समीक्षा बैठक ली। इसमें प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। नामांकन, नक्शा, लाड़ली लक्ष्मी योजना और अन्य योजनाओं की जानकारी लेने के साथ ही कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी और उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में आए आवेदन और निराकरण को लेकर प्रेजेंटेशन देखा। जिन योजनाओं का लाभ जनता को कम मिला है, उसकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में जब बात आयुष्मान कार्ड को लेकर आई तो मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि कार्ड बनाने और इसका लाभ दिलाने के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। यहां सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इसके गलत उपयोग को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सर्वे कर यह जानने की कोशिश करें कि कितने अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज हुआ है। रिकार्ड तैयार होने के बाद जिन अस्पतालों पर गड़बड़ी की आशंका रहेगी उन पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर उन्हें बंद करवाएगा।
539 शिविरों का आयोजन किया
अधिकारियों ने मंत्रियों को जानकारी दी कि जनसेवा अभियान के तहत दो लाख 66 हजार 537 आवेदन में से दो लाख 55 हजार 295 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। आठ हजार 524 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं और दो हजार 73 लंबित आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है। जन सेवा अभियान के अंतर्गत 539 शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही घर-घर जाकर हितग्राहियों का चयन किया गया। कार्यक्रम में विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, रमेश मेंदोला, अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर, आरएस मंडलोई, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
report
progress of india news