मिनाल रेसीडेंसी में स्थित एक फ्लैट में अपने चचेरे भाई के साथ किराये से रहती है युवती है। पड़ोस के फ्लैट में रहने वाले दो युवक रात में उसके फ्लैट में घुस आए और उसके साथ अश्लील हरकत की। भाई ने विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को फ्लैट से बाहर निकाला।
राजधानी में मनचलों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वह युवतियों से यौन हिंसा करने उनके घर में घुस रहे हैं। अयोध्या नगर के मिनाल रेसीडेंसी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक युवती के फ्लैट में दो मनचले युवक आधी रात को घुस गए। युवती के भाई ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई।
युवती के बीच-बचाव करने पर उसके साथअश्लील हरकत कर दी। युवती ने डायल 100 को सूचना दी। बाद में दोनों आरोपित फ्लैट से बाहर आ गए, लेकिन वह पुलिस के सामने भी रसूख दिखाते रहे। इस मामले में अयोध्या नगर पुलिस ने छेड़खानी समेत अलग-अलग धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपित पड़ोसी बताए जा रहे हैं।
निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रही युवती
अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्लारे ने बताया कि मिनाल रेसीडेंसी के एक फ्लैट में 20 साल की युवती अपने चचेरे भाई के साथ रहती है। वह निजी कालेज से बीटेक कर रही है। उसके पड़ोस के फ्लैट में दो युवक रहते हैं। युवती के भाई से इनका पुराना विवाद बताया जा रहा है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे दोनों युवक उसके फ्लैट में घुस आए। जहां उन दोनों ने युवती के साथ अश्लील हरकत कर दी। जब चचेरे भाई ने विरोध करते हुए रोका, तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बाद में पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी तो डायल 100 की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों को फ्लैट से बाहर लेकर आई।
आरोपितों को तब पकड़ा नहीं, अब फरार बता रही पुलिस
इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। उसमें दोनों आरोपित मनचले युवती और उसके भाई के साथ झूमाझटकी करते नजर आ रहे हैं। युवती के चीखने की आवाज आ रही है। पुलिस दोनों आरोपितों को फरार बता रही है, जबकि रात में हंगामे के बाद वीडियो में आरोपित डायल 100 के पुलिस आरक्षक के साथ ही खड़े नजर आ रहे हैं।