इंदौर में रविवार को तेज बारिश के आसार, फिर सप्ताहभर फुहारों से भीगेगा शहर

इंदौर शहरवासियों को अभी अच्छी बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह शहर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। इसमें केवल एक दिन रविवार को ही तेज बारिश हो सकती है। इससे माना जा रहा है कि शहर में जुलाई में भी बारिश का कोटा पूरा नहीं होगा।

इंदौर शहर में पिछले कुछ दिनों से बारिश की हल्की फुहारे ही मौसम को खुशनुमा बनाए है। सावन में अगले सप्ताह भी शहरवासियों को रिमझिम बारिश व फुहारों से ही संतोष करना पड़ेगा। अगले सप्ताह में जुलाई माह की बारिश के औसत कोटे की भरपाई होना भी मुश्किल है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सप्ताह के शुरुआत में सिर्फ रविवार को शहर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वही सप्ताह के शेष दिन हल्की बारिश ही होगी। हालांकि बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट बनी रहेगी।

शहर में अच्छी बारिश के लिए अभी कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। वर्तमान में कोई मजबूत सिस्टम न होने के कारण इंदौर में लगातार बारिश का दौर दिखाई नहीं दे रहा है। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 7 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना है वो धीरे-धीरे पिश्चमी की ओर शिफ्ट हो रहा है।

Monsoon In Indore: इंदौर में अगले सप्ताह कम होगी बारिश
इसके कमजोर होने के कारण इंदौर में आगामी सप्ताह में बारिश की गतिविधियां घटेगी। इस बार जुलाई माह में कम दबाव के क्षेत्र ज्यादा नहीं बने। इस वजह से भी बारिश की गतिविधियां इंदौर सहित पश्चिम मध्य प्रदेश में कम रही है।

आगामी दिनों में सावन में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा। इस तरह मौसम होने के कारण आगामी सप्ताह में पर्यटक स्थलों पर घूमने जाने के लिए काफी बेहतर मौका होगा। इंदौर के आसपास के पर्यटक स्थलों पर वीकेंड के अलावा सामान्य दिनों में लोग घूमने जा सकेगे।

Leave a Comment