Flat Preloader Icon

भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरू मेहुती गांव पहुंच कर शहीद जवान को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की!!

दिनांक-15 अप्रैल 2022

Advertisement
 

!! *शोक श्रद्धांजलि* !!

भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरू मेहुती गांव पहुंच कर शहीद जवान को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की!!

सतना!!

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं विधानसभा क्षेत्र रैगांव के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह बीरू अधिवक्ता ने जिले के मेहुती गांव पहुंच कर भारत चीन बॉर्डर पर बर्फबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल होकर 4 मार्च तक जीवन और मौत से संघर्ष करने के बाद सतना के लाल सुखराम ने अपनी जो सहादत देश के लिए निछावर की है वह बहुत ही वंदनीय है । वे उनके परिवार के सदस्यों एवं बेटे से मिलकर ,

उनके सभी आत्मीय जनों को ढांढस बंधाया और कहा कि इस संकट की घड़ी में हम हृदय की गहराइयों से आर के वीर सपूत को सादर नमन करते हैं और इस संकट की घड़ी में हम आपके साथ हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे में आपके साथ है । वीर सपूत ने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया , गांव का नाम रोशन किया । जिले के इस महान सपूत की शहादत वंदनीय है जिस पर प्रदेश एवं देश हमेशा गर्व करता रहेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरू ने अपनी मातृभूमि पर न्यौछावर करने वाले वीर सपूत को विनम्रता पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि इस वीर सपूत को मैं शत-शत नमन करता हूं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और इस संकट की घड़ी में परिवार को महान दुख सहन करने की असीम शक्ति प्रदान करें ईश्वर से मेरी यही हाथ जोड़कर विनम्र प्रार्थना है।

~ बीरेंद्र सिंह बीरु।

रिपोर्ट progressofindia news

What you like in our content?

Recent News

Crypto Currency

[ccpw id="8102"]

Advertisement