नए गेहूं में मिलाया जा रहा था घुना और मिट्टी वाला गेहूं, बीजेपी विधायक ने पकड़ा

जबलपुर | चरगवां के पास के खरीदी केंद्र राघव वेयरहाउस में गेहूं के स्टॉक में सामने बढ़िया, तो बीच में घुन और मिट्टी मिला गेहूं था। किसानों की शिकायत पर बरगी के भाजपा विधायक नीरज सिंह लोधी ने मंगलवार को शहपुरा तहसीलदार के साथ वेयरहाउस का निरीक्षण किया, तो घपला सामने आया। कलेक्टर ने तीन कर्मचारियों को निलम्बित किया है। एक कर्मचारी के निलम्बन के लिए विभाग के एमडी को पत्र लिखा है।

खरीदी घपले में समिति प्रबंधक राकेश नंदेसरिया, खरीदी केंद्र प्रभारी भूपेंद्र सिंह पटेल, वेयर हाउस संचालक अभिषेक दीक्षित, ऑपरेटर सृंजल जैन, सर्वेयर प्रवीण रजक और शुभम शर्मा की संलिप्तता पाई गई है। इस मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नोडल अधिकारी और सहकारिता निरीक्षक रघुनाथ कुदौलिया, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी भावना तिवारी एवं कुंजम सिंह राजपूत को निलम्बित कर दिया है।

चरगवां रोड से 6 किमी भीतर के इस वेयरहाउस में गड़बड़ी की शिकायत किसानों ने की थी। 15 दिन से यहां किसानों से खरीदे गए नए गेहूं में पुराना और घुना गेहूं मिलाकर भंडारित करने का खेल चल रहा था। मंगलवार को जांच के बाद वेयरहाउस सील कर दिया गया।

Leave a Comment