नरसिंहपुर में शराब के नशे में बेटे ने मां के सिर पर सिल पटककर ली जान, आराेपित गिरफ्ताार

मध्‍य प्रदेश में नरसिंहपुर के स्टेशनगंज में शराब ने मां-बेटे के रिश्‍ते को कलंकित कर दि‍या। नशे में धुत बेटे को अच्‍छी सीख देनी मां को भारी पड़ गई। नशेड़ी बेटे ने जन्‍म देने वाली मां के त्‍याग को भुला दिया। देर रात विवाद हाेने के बाद ऐसा क्रोध आया कि इतना बड़ा कदम उठा लिया। हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।
नरसिंहपुर के स्टेशनगंज थाने में देर रात उस समय सनसनी का माहौल हो गया जब एक बेटे ने अपनी ही मां के सिर में सिल पटककर उसकी जान ले ली। पुलिस ने आराेपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है।
प्रहार होते ही गुलाब बाई रक्तरंजित हो गईं
नरसिंहपुर एसडीओपी मोनिका तिवारी ने बताया, कि स्टेशनगंज के गया दत्त वार्ड में रहने वाली गुलाब बाई को मंगलवार की देर रात्रि लगभग साढे़ तीन बजे घरेलू विवाद हो गया था। बेटे विजय राजपूत ने नशे की हालत में सिर पर सिल पटक दी। सिर पर प्रहार होते ही गुलाब बाई रक्तरंजित हो गईं और वही बेहोश होकर गिर पड़ी और थोड़ी ही देर बाद तड़पकर दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया
स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तो उन्होने तत्काल ही स्टेशनगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौेके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पंचनामा कार्रवाई करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस के अनुसार हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। आराेपित बेटे से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

Leave a Comment