पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने किया मतदान, बोले – जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त, भाजपा के पास नहीं कोई समाधान

भिलाई | छत्तीसगढ़ समेत 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों में तीसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। प्रदेश के बचे हुए 7 सीटों में मतदान हो रहा है। इनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, सरगुजा सीट शामिल है। इन सीटों में कुल 168 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। लोग बड़ी उमग के साथ अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।
इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने अपने गृहग्राम पाटन से वोट डाला। इस से पहले बघेल ने कहा, “मतदान तेजी से चल रहा है। मैं पूरे परिवार के साथ मतदान करने गांव जा रहा हूं। जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। भाजपा के पास इसका कोई समाधान नहीं है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।”

Leave a Comment