फिल्म ‘छोटा भीम’ का ट्रेलर रिलीज, सुपरविलेन ‘दमयान’ से होगी जंग

‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ का ट्रेलर 17 मई को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी शानदार है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही बच्चों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि छोटा भीम कैसे ढोलकपुर को सुपरविलेन ‘दमयान’ से बचाता है। ट्रेलर में अभिनेता अनुपम खेर और मकरंद देशपांडे काफी सशक्त किरदार में दिख रहे हैं। बता दें कि 31 मई को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a Comment