आरोपितों ने कान्हासैया के पास बायपास पर एक ट्रक को रास्ते में रोका और ड्राइवर के साथ मारपीट कर ट्रक लेकर फरार हो गए थे। ट्रक को उन्होंने झागरिया और बावड़िया खुर्द के बीच झाड़ियों में खड़ा कर दिया था। वे ट्रक के टायर और ड्रम बेचने की फिराक में थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सूखीसेवनिया पुलिस ने 24 जुलाई को ट्रक लूटने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए आरोपितों की निशानदेही पर लूटे गए ट्रक से निकाले गए दो टायर और ड्रम को भी जब्त कर लिया है। एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने आरोपितों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस ने टीम गठित कर आरोपितों की तलाश के लिए घटना रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने मौज-मस्ती के लिए ट्रक के पार्ट्स बेचकर रुपये जमा करने की प्लानिंग थी। इस रकम से तीनों गोवा घूमना चाहते थे।
ट्रक की चाबी छीनी और लेकर फरार हो गए
सूखीसेवनिया पुलिस ने बताया कि 25 जुलाई को ट्रक चालक बलवंत सिंह 48 साल ग्राम खैरखेड़ी हाटपिपलिया देवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें उसने बताया कि वह 24 जुलाई की शाम करीब 7 बंगरसिया स्थित कंम्पनी के ट्रांसपोर्ट से ट्रक लेकर पीथमपुर धार जा रहा था। इस दौरान बायपास कान्हासैया के पास बाइक सवार दो लोगों ने ट्रक रोकने की कोशिश की, तभी एक और व्यक्ति आया और अपनी बाइक ट्रक के सामने लगा दी। इस पर बलवंत सिंह ने ट्रक रोक दिया। इसके बाद तीनों बदमाशों ट्रक का दरवाजा खोलकर बलवंत सिंह को मारपीट कर नीचे उतार दिया और मोबाइल फोन भी छीन लिया। इसके बाद एक बदमाश ने ट्रक की चाबी छीनी और उसे लेकर फरार हो गया।
ऐसे पकड़े गए आरोपित
25 जुलाई को टीम को सूचना मिली कि एक बिना नंबर का ट्रक झागरिया और बावड़िया खुर्द के बीच खड़ा है। टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। 27 जुलाई को सूचना मिली कि दो बाइक पर तीन लोग झागरिया घाटी के पास टायर और ड्रम बेचने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ की तो अपना नाम मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू उर्फ रफीक काला 50 साल हिरानिया औबेदुल्लागंज, गोलू उर्फ मनोज उर्फ दौलतराम यादव 38 साल खनपुरा मंडीदीप और देवकरण गुर्जर 31 साल झिरिया मोहल्ला मंडीदीप बताया। इन तीनों आरोपियों पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं।
आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस लूट की घटना का खुलासा करते हुए उनकी निशानदेही पर लूटे गए ट्रक से निकाले गए दो टायर और ड्रम, दो बाइक सहित करीब 15 लाख रुपये का माल जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।