भोपाल..मध्यप्रदेश में शराब को लेकर सियासत अब और भी तेज हो चुकी है . मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर आवाज बुलंद करने का जो बीड़ा उठाया था. उसका असर रविवार को भोपाल की एक शराब दुकान में घुसकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पत्थर मारकर तोड़फोड़ की .समर्थकों के साथ बीएच ईएल इलाके की शराब दुकान पहुंची थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शराबबंदी को लेकर उमाभारती ने शराब की दुकानों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. वही आज उन्होंने भोपाल के बीएचईएल इलाके में आजाद नगर की शराब दुकान में तोड़फोड़ की. उमा भारती ने दुकान के अंदर घुसकर पत्थर फेंककर शराब की कई बोतलें फोड़ दी. तोड़फोड़ का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दे कि उमा भारती कई दिनों से शराबबंदी को लेकर आवाज उठा रही है .वह लगातार सरकार से शराबबंदी की मांग कर रही हैं .लेकिन शराबबंदी नहीं होने पर अब वह प्रदर्शन और तोड़फोड़ में उतर आई हैं.
वही उमा भारती ने ट्विटर पर जानकारी दी है, बरखेड़ा पठानी आझाद नगर, बीएचईएल भोपाल . यहाँ मज़दूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की शृंखला हैं जो की एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं.
मज़दूरों की बस्ती हैं, पास में मंदिर हैं, छोटे बच्चों के स्कूल हैं .जब लड़कियाँ और महिलायें छतों पर खड़ी होती हैं तो शराब पिये हुए लोग उनके तरफ़ मुँह करके लघुशंका करने के लिए खड़े होकर उनको लज्जित करते हैं.
मज़दूरों की पूरी कमाई इन दुकानो में फूक जाती हैं.यहाँ के निवासियों एवं महिलाओं ने आपत्तियाँ की, विरोध में धरने दिए क्यूँकि यह दुकान सरकारी नीति के ख़िलाफ़ हैं.इसलिए प्रशासन ने हर बार बंद करने का आश्वासन दिया, लेकिन कई साल हो गए यह नही हो पाया.आज मैंने प्रशासन को एक हफ़्ते के अंदर दुकान एवं आहाता बंद करने की चेतावनी दी हैं.
उमा भारती ने पत्थर मार कर की शराब बंदी की शुरुआत…. वीडियो अभी देखें-