सड़क किनारे मां संग कर रही थी ऑटो का इंतजार, तेज रफ्तार कार के रूप में आ गई मौत

चांदबड़ स्टेशन बजरिया निवासी पांच वर्षीय बालिका अपनी मां और बहन के साथ 80 फीट रोड पर मजार के पास खड़ी रहकर ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। हादसे के बाद कार चालक खुद ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने मासूम को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। दरअसल मासूम अपनी मां और बहन के साथ सड़क किनारे खड़ी हुई थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद कार चालक मासूम को स्वजन के साथ लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर बालिका के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक चांदबड़ स्टेशन बजरिया निवासी पांच वर्षीय सुमैया पिता सलीम खान यहां अपनी मां शबाना और बहन सना के साथ रहती थी। उसके पिता का पूर्व में निधन हो चुका है। सुमैया सोमवार दोपह 12 बजे अपनी मां और बहन के साथ मजार के पास 80 फीट सड़क किनारे खड़ी हुई थी। वह तीनों ऑटो का इंतजार कर रही थीं कि तब ही भोपाल स्टेशन तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मासूम सुमैया को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई।
घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि कार चालक बच्ची को मां और बहन के साथ पहले एक पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचा था। इसके बाद वह उसे बंसल अस्पताल ले गए, जहां दोपहर तीन बजे बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई।
मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक अजय दुबे ने बताया कि कार की टक्कर से घायल हुई बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचकर स्वजन के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिट एंड रन नहीं
पुलिस ने बताया कि कार चालक बच्ची को टक्कर मारने के बाद फरार नहीं हुआ। वह खुद अपने वाहन से उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था। इस वजह से मामला हिट एंड रन का नहीं बना है। पुलिस ने उसकी कार को जब्त कर लिया है। जल्द ही उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी।

Leave a Comment