सतना-पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद खजुराओ नागौद विधायक नागेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद में एक्स रे मशीन तथा एक्स रे रूम का उद्घाटन किया ,उद्घाटन अवसर पर अपने सारगर्भित उद्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि हर ब्यक्ति स्वस्थ रहना चाहता है लेकिन आकस्मात बीमारियां आ ही जाती है लोगो को स्वस्थ रखने तथा बीमारी से ठीक करने के लिए हमारी सरकार चिंतित है और लगातार प्रयास कर रही है ,बीमारी का इलाज करवाना सबके बस की बात नही होती इसलिए सरकार निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास कर रही है ताकि गरीब से गरीब ब्यक्ति का समुचित इलाज हो सके।
नागेंद्र सिंह ने कहा कि डाक्टर और अस्पताल प्रबंधन अपने ब्यवहार और इलाज से लोगो को बेहतर सुविधा दे और सरकार से जो सुविधाएं चाहिए उसके लिए हम प्रयास करेंगे,विधायक नागेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने नागौद और उचेहरा के लिए सिविल अस्पताल की मांग की थी जो पूरी हो गई है,नागौद और उचेहरा अस्पताल के उन्नयन के लिए 10-10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है।नागौद अस्पताल में अब 50 बिस्तर और बढ़ा दिए जाएंगे।
नागौद अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता,बी एम ओ सहित नागौद अस्पताल चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।