अपराध

शाजापुर: पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध शराब फेक्ट्रीयो पर छापा, 3 आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब फेक्ट्री

मध्यप्रदेश। जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शाजापुर के निर्देशन मे लगातार कार्यवाही जारी है। अभियान के दौरान मादक पदार्थ, आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही एवं जनजागरूकता लाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की कार्यवाही भी की जा रही है। उक्त अभियान मे अति० पुलिस अधीक्षक टी. एस. बघेल के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शाजापुर दीपा डुडवे तथा राजपत्रित अधिकारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारीगण द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रो मे अभियान की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर जिला शाजापुर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में थाना मोहन बड़ोदिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम निपनिया कंजर डेरा में अवैध शराब बनाने की सूचना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु मय दलबल के साथ अति0 पुलिस अधीक्षक श्री टी. एस. बघेल अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) दीपा डुडवे, थाना प्रभारी मोहन बड़ोदिया, सौरभ शर्मा, पुलिस लाईन का बल एवं थाना सुनेरा व महिला थाना शाजापुर आदि थानों का बल एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु पहुचें और वहां क्षेत्र मे पहुंचकर अलग-अलग पार्टिया बनाई गई।

sehore news: सीहोर पुलिस प्रेस नोट नशा मुक्ति अभियान – progressofindia

इन पार्टियो द्वारा कंजर डेरो पर घेरा बंदी करके दबिश दी गई। दबिश एवं जांच के दौरान पाया कि वहां बड़ी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही है। जिसमे थाना प्रभारी मोहन बड़ोदिया, सौरभ शर्मा को निर्देशित कर आवश्यक कार्यवाही कराई गई। थाना प्रभारी मोहन बड़ोदिया पर अपराध क्रमांक 314/22, 315/22, 316/22 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया एवं उक्त प्रकरण के आरोपी अम्बाराम पाल निवासी धतरावदा, अशोक कंजर निवासी टिगरिया कंजर डेरा, सुरेश कंजर निवासी निपानिया कंजर डेरा को गिरफ्तार कर विवेचना मे लिया गया है।

कार्यवाही के दौरान जप्त शराब की मात्रा 550 लीटर जिसकी कीमत लगभग 50,000 रू है। मौके पर शराब बनाने के लिए बड़ी मात्रा मे महुआ लाहन, गुड़ लाहन मिला। 25,000 किलो का महुआ लाहन मौके पर ही नष्ट किया गया है। इस प्रकार पुलिस अधीक्षक शाजापुर के नेतृत्व में अवैध शराब बनाने वालों एवं बेचने वालों के विरुद्ध लगातार बडी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन बड़ोदिया, सौरभ शर्मा, उपनि एस.एन यादव, उपनि गुड्डी भिलाला सहित मोहन बड़ोदिया पुलिस लाईन शाजापुर थाना सुनेरा एवं महिला थाना शाजापुर के बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगदीश डावर द्वारा कंजर डेरो में उपस्थित ग्रामीण जनों से चर्चा भी की गई। अवैध शराब बनाने के धन्धे को बन्द करने तथा नये रोजगार एवं नये काम करने की समझाईश भी मौके पर दी गई है। इस अपराध की दुनिया से मुक्त, खुशी का समाज बनाये जाने के लिए लोग संकल्प करे।

जिले में नशा के विरुद्ध अभियान के तहत मादक पदार्थ एक्ट के 1 प्रकरण में 1 आरोपी, आबकारी एक्ट के 12 प्रकरण में 15 आरोपी और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों की विरुद्ध कार्यवाही। एवं अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 35 स्थानों एवं अवैध शराब पीने/पिलाने वाले 54 स्थानों को चेक किया गया और नशे के विरुद्ध जिले में 15 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। नशे के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

report

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button