भोपाल के करोंद इलाके में रहने वाले एक युवक ने साली और पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब मौके से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ। रविवार को घटना की जब आगे जांच हुई तो पुलिस को कई अहम सुराग मिले। जिसके बाद पत्नी और साली के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। करोंद में 23 जुलाई को गौतम सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। गौतम की आत्महत्या के मामले में रविवार को पुलिस को नए सुराग हाथ लगे हैं, जिसके बाद निशातपुरा थाने में युवक की पत्नी और साली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई नरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि युवक गौतम सिंह राजपूत शाहपुरा में अपनी पत्नी और तीन वर्षीय बेटी के साथ रहता