Flat Preloader Icon

कलेक्टर इलैया राजा ने शासकीय अस्पतालों की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के दिये निर्देश

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता में समय-सीमा के पत्रों (टीएल) के निराकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी @प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज भोपाल

इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता में समय-सीमा के पत्रों (टीएल) के निराकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों का प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण किया जाए। बैठक में उन्होंने जिले की सभी शासकीय अस्पतालों में डॉक्टर्स की उपस्थिति निर्धारित समय पर सुनिश्चित करने तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिये।

Advertisement

बैठक में उन्होंने कहा, कि शासकीय अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त बनाया जाये। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। मरीजों तथा उनके परिजनों के लिये स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की सभी अस्पतालों में रखी जाये। उन्होंने विगत दिवस जिला चिकित्सालय के भ्रमण का उल्लेख करते हुए बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे डॉक्टरों की उपस्थिति निर्धारित समय पर सुनिश्चित की जाये। साथ ही यह तय किया जाये कि उपस्थिति पत्रक और कार्य उपयोगिता के आधार पर ही चिकित्सकों का वेतन आहरित हो। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों को अथवा अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों को चिकित्सकीय कार्य के अलावा अन्य और कोई भी कार्य नहीं सौंपा जाये। मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिये।

अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले, इस दिशा में सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रसुता महिलाओं सहित अन्य मरीजों को शासकीय योजनाओं का लाभ हर हाल में तुरंत ही मिलना चाहिये। योजना का लाभ मिलने में देरी नहीं हो, इसके लिये रिकार्ड और दस्तावेजों के संधारण का काम समय पर हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन अपने अधिनस्थ अस्पतालों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनायें। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बैठक में बगैर अनुमति के अनुपस्थित रहने पर गौतमपुरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में उचित कार्यवाही नहीं करने पर जिला शिक्षा अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि अगामी 14 दिसंबर को खरगोन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत संभागीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में इस कार्यक्रम में इंदौर जिले के दो हजार हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे। इसी तरह इंदौर जिले में इसे मिलाकर लगभग ढाई लाख हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र वितरित होंगे। इसके लिये इंदौर जिले में भी पंचायत तथा वार्डवार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग संबंधी एक शिकायत के निराकरण के संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्वयं आवेदक जसवंत से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने फोन करके कहा कि मैं कलेक्टर इंदौर बोल रहा हूं। उन्होंने आवेदक से स्कूल में शिक्षक के अभाव में पढ़ाई नहीं होने के संबंध में दर्ज शिकायत के संबंध में पूछा। कलेक्टर ने पूरी समस्या तस्दीक की और पूरी जानकारी हितग्राही से प्राप्त की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले के महू विकासखण्ड के ग्राम सिलो‍टिया के उक्त स्कूल में अतिथि शिक्षक लगाकर पढ़ाई की समस्या को अतिशीघ्र दूर किया जाये।

जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि शिकायतकर्ता जसवंत की शिकायत का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर दिया गया है। स्कूल में अध्यापन कार्य व्यवस्थित करने के लिये अतिथि शिक्षक की व्यवस्था कर दी गई है, जो गणित विषय पढ़ा रहे हैं। बताया गया कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिलोटिया में कक्षा 1 से 8 तक में कुल 87 बच्चे दर्ज हैं। इसमें कक्षा 1 से 5 तक 48 तथा कक्षा 6 से 8 में 39 बच्चे दर्ज हैं। स्कूल में कुल 4 शिक्षक हैं। एक अतिथि शिक्षक की व्यवस्था भी की गई है। निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पर्याप्त संख्या में शिक्षक हैं। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर, आर.एस. मण्डलोई तथा सपना लोवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News

Crypto Currency

[ccpw id="8102"]

Advertisement