bhopal newsmp newsआज फोकस मेंआज फोकस मेंजिला समाचार

Bhopal News: मकर संक्रांति पर भोपाल की महापौर ने पकड़ी चकरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने लड़ाए पेंच

मकर संक्रांति पर नरेला पतंग महोत्सव में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पतंग उड़ाई और पेंच लड़ाए। वहीं, महापौर मालती राय ने उस समय मांजे की चकरी को थामे रखा था।

भोपाल में शनिवार को धूमधाम से मकर संक्रांति का आगाज हुआ। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नरेला पतंग महोत्सव के दौरान पतंग उड़ाई और इस दौरान भोपाल की महापौर मालती राय ने मांजे की चकरी को थामे रखा।

इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा से चांदी की 21 ईंटें राम मंदिर के निर्माण में दी जाएंगी। इसके लिए नरेला विधानसभा क्षेत्र के 17 वार्डों से यात्रा निकाली जाएगी।  यह यात्रा घर-घर पहुंचेगी जिससे क्षेत्र के नागरिक चांदी की ईंटों की पूजा-अर्चना कर धर्मलाभ अर्जित कर सकेंगे। वे मकर संक्रांति पर एकतापुरी दशहरा मैदान में आयोजित नरेला पतंग महोत्सव व खिचड़ी-लड्डू वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

दशहरा मैदान में आयोजित नरेला पतंग महोत्सव…
मकर संक्रांति पर नरेला विधानसभा अंतर्गत एकतापुरी दशहरा मैदान में आयोजित नरेला पतंग महोत्सव में संबोधित करते हुए सारंग ने कहा कि समाज के सभी वर्ग अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर काफी उत्साहित हैं। लगभग 500 वर्षों की प्रतिक्षा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। प्रत्येक राम भक्त की यह इच्छा थी कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के लिए भव्य मंदिर का निर्माण हो।

इस पुनीत कार्य में नरेला क्षेत्र के लोगों की सहभागित सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नरेला विधानसभा की ओर से 21 चांदी की ईंटें अयोध्या में श्री राम लला के चरणों में भेंट की जाएंगी। चांदी की ईंटों का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। चांदी की ईंटों का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात संपूर्ण नरेला के 17 वार्डों में यात्राएं निकाली जायेंगी। जिसमें हर वार्ड में एक चांदी की ईंट पहुंचेगी, जिसकी विधिवत रूप से पूजा एवं अभिषेक कर अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपी जायेंगी।

सभी 17 वार्डों में हुआ खिचड़ी और लड्डुओं का वितरण…
मकर संक्रांति पर्व पर नरेला क्षेत्र के सभी 17 वार्डों में खिचड़ी और लड्डुओं का  वितरण किया गया| इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व सूर्य भगवान के दक्षिणायन से उत्तरायण होने का महापर्व है। सनातन संस्कृति में इस पर्व का बहुत महत्व है। उन्होंने पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं में खिचड़ी व लड्डुओं के प्रसाद का वितरण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button