
sehore news: जानकारी के अनुसार नर्सिंग कॉलेज की सीटों को बढ़ाने के लिए बिना जांच के एवं अस्पतालों से सम्बंध कर दिया गया कलेक्टर द्वारा गठित जांच कमेटी द्वारा जांच की गई प्रकरण में दोषी रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीहोर जांच दल चिकित्सक एवं संबंधित कर्मचारी एवं अस्पताल संचालकों के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन में दोषी पाया गया आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा जांच के कागज हासिल करने पर आगे की कार्रवाई के लिए ई ओ डब्ल्यू प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य संचालक ,स्वास्थ्य आयुक्त के यहां शिकायत भेजी जा रही है सीहोर जिले में अवैध रूप से संचालित प्राइवेट अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज नियम विरुद्ध मान्यता प्राप्त कर अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज संचालन करने का स्वास्थ्य विभाग से गड़बड़ी कर अवैध संस्थानों को मान्यता दिए जाने के प्रशासन द्वारा जांच कमेटी बैठाई गई नर्सिंग कॉलेज के लिए रातों-रात अस्पताल खोलने मौके पर अस्पताल नहीं होने अस्पताल की खाली बिल्डिंग होने एवं अस्पताल के नाम में शब्द का हेरफेर कर अस्पताल खोलने नर्सिंग कॉलेज की सीटें बढ़ाने के लिए अस्पतालों की संख्या रातो रात सीएमएचओ द्वारा अनुमोदित देने के लिए अपने स्तर पर जांच कमेटी बनाकर अनुमोदित कर दिया ।
जांच कमेटी द्वारा संबंधित अस्पतालों नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया गया आस्था अस्पताल आदर्श कॉलोनी सेमरी रोड आस्था, ग्लोबल आयुर्वेदिक अस्पताल ग्राम गाजिया रतनाखेड़ी बिलकिसगंज तहसील सीहोर, हिंदुजा अस्पताल झरिया आष्टा, आई ई एस अस्पताल AVN research center ITC chaurahe ke pass रफीगंज, लिखितकर रोग केयर एवं की ओर सोनकच्छ खेड़ा तहसील श्यामपुर सीहोर, एवं अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने सीहोर, मांपितांबरा अस्पताल इंदौर रोड सीहोर, महादेव अस्पताल आष्टा, एमजीयू अस्पताल सीहोर, राणा उदय अस्पताल शारदा कॉलोनी सीहोर, स्कूल ऑफ़ आयुर्वेदा भोपाल इंदौर रोड सीहोर, स्कूल आफ मेडिकल साइंस भोपाल इंदौर रोड सीहोरआदि नर्सिंग कॉलेज एवं अस्पतालों का जांच कमेटी द्वारा निरिक्षद कर दिया गया जिसमें नियमों की धज्जियां उड़ाई गई, जांच में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सुधीर देहेरिया के जिला स्वास्थ्य अधिकारी
जिलाधिकारी एवं हिमांशु शर्मा नर्सिंग शाखा लिपिक के कथन अंकित कर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग वल्लभ भवन भोपाल साथ में अस्पताल के कर्मचारी एवं नर्सिंग कॉलेजों के संचालक एवं कर्मचारियों के बयान लेकर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया ।
आगे की कार्रवाई के लिए progress of India news प्रयास में है……