bhopal newsmp newsआज फोकस मेंआज फोकस में

MP News: सीहोर में सौगात देने पहुंचे सीएम शिवराज, कहा- प्रदेश की बहनों का जीवन बदलेगी लाडली बहना योजना

 1 of 4

MP News मुख्यमंत्री चौहान हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक विकास रथ से पहुंचे, बकतरा वासियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का ऐतिहासिक स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कन्या विवाह योजना, लाडली लक्ष्मी जैसी अनेक योजनाओं को लागू करने का उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजनाएं महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ाने और उन्हे सशक्त बनाने के लिए है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का कमाल है कि आज गरीब के घर में बेटी लखपति पैदा होती है और अब उनकी पहचान वरदान के रूप में होती है। मुख्यमंत्री चौहान ने बकतरा में सीएम राइज स्कूल खोले जाने की घोषणा करते हुए कहा कि आज बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कोई खेत बिना सिंचाई के और कोई भी गांव बिना सड़क के नहीं है। बकतरा अब से 20 साल पहले यह क्षेत्र हर मामले में पिछड़ा था। आज उसकी दशा बदली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के बाद आयोजित हुई विकास यात्रा सेवा का संकल्प था और इस दौरान करोड़ो के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास प्रदेश को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में करोड़ों लोगो को योजनाओं का सीधे लाभ सुनिश्चित किया गया है और यदि कोई रह गया तो उसे फिर लाभान्वित किया जाएगा।

मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर जिले के बकतरा में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने 118 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया। विकास यात्रा के समापन अवसर पर सभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा है कि लाडली बहना योजना सामाजिक क्रांति है जो दुनिया में मध्यप्रदेश की धरती से प्रारंभ हुई है। यह एक हजार रुपए से बढ़कर बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है जो उनकी तपस्या को पूरा करेगी।
 2 of 4

महाकाल लोक की तरह सलकनपुर में ही बनेगा सलकनपुर लोक
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उज्जैन में महाकाल महालोक की तर्ज पर अब सलकनपुर में भी देवी महालोक बनाया जा रहा है और अब सलकनपुर में भक्तो को माता के सभी रूपों के दर्शन होंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में एक लाख से अधिक नौकरी दिए जाने की प्रक्रिया जारी है और अब प्रदेश के बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में भी कर सकेंगे। उन्होंने शासकीय विद्यालय के बच्चों को मेडिकल में प्रवेश के लिए आरक्षण देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अब बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा भी करवाएगी।
 4 of 4

मुख्यमंत्री ने 118 करोड़ से अधिक के विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने के अलावा बकतरा पुलिस थाना भवन के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा विकास यात्रा के दौरान चलाए गए सुरक्षित सीहोर अभियान तथा हर शाला स्मार्ट शाला बनाने के नवाचार की सराहना की। उन्होंने बताया कि जिले में विकास यात्राओं में एक लाख 30 हजार लोगो के बीमा किया जा चुका है और जिले की शालाओं को स्मार्ट शाला बनाया गया है। प्रदेश की बहनों को लाडली बहना योजना उपहार के रूप में देने के लिए बुधनी विधानसभा क्षेत्र की 3000 से अधिक बहनों ने बहना की पाती भैया के नाम लिखकर आभार व्यक्त किया। भैया के नाम लिखी गई बहनों की पाती को कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित किया गया। बहनों की इस पाती का मुख्यमंत्री चौहान ने अवलोकन किया और सभी बहनों को धन्यवाद दिया।

progress of india news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button