पीएम ने रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन की रवाना:100 की स्पीड से चली ट्रेन, स्टेशन पर किया जा रहा स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेनें अपने मुख्य स्टॉप के अलावा नर्मदापुरम, पिपरिया, गाडरवारा, श्रीधाम, ओबेदुल्लागंज आदि स्टेशनों पर हॉल्ट लेते हुए जाएगी। इन ट्रेनों का स्वागत रेलवे अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन में स्कूली छात्र, रिटायर्ड कर्मचारी आदि भी सफर कर रहे हैं।
पीएम ने रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन की रवाना:100 की स्पीड से चली ट्रेन, स्टेशन पर किया जा रहा स्वागत
भोपाल36 मिनट पहले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेनें अपने मुख्य स्टॉप के अलावा नर्मदापुरम, पिपरिया, गाडरवारा, श्रीधाम, ओबेदुल्लागंज आदि स्टेशनों पर हॉल्ट लेते हुए जाएगी। इन ट्रेनों का स्वागत रेलवे अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन में स्कूली छात्र, रिटायर्ड कर्मचारी आदि भी सफर कर रहे हैं।

वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति से सुबह 10:58 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन करीब 3-4 मिनट में 100 की गति पर पहुंची। करीब 6 मिनट के बाद वंदे भारत 100-130 की गति से 11:18 बजे ओबेदुल्लागंज स्टेशन पहुंची। यहां से छात्रों एवं अन्य यात्रियों को खान पान की वस्तुओं यात्रियों के लिए चढ़ाई गईं।
5 नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
इससे पहले प्रधानमंत्री ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। PM ने पहले रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को वर्चुअली लॉन्च किया। बाद में मध्यप्रदेश की दो वंदे भारत भोपाल-इंदौर और रानी कमलापति-जबलपुर को झंडी दिखाई। ये दोनों ट्रेन एक साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवााना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवााना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
आम यात्री 28 जून से कर सकेंगे यात्रा
दोनों वंदे भारत ट्रेनों की ऑफिशियल रन 28 जून से होगा। इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी एप पर शुरू हो चुकी है। इससे पहले 27 जून को इसका इनॉग्रल रन होगा। जिसमें आम यात्री सफर नहीं कर सकेंगे। बता दें कि ये ट्रेनें 8 कोच के रैक के साथ चलेंगी। 7 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं। इसमें 564 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी।
घाट सेक्शन पर 75 की स्पीड से चली ट्रेन
बुधनी इलाके में घाट सेक्शन पर वंदे भारत की स्पीड 75 किमी प्रतिघंटा थी। इस दौरान यात्रियों ने घाट सेक्शन की वादियों के अलावा नदियों के वीडियो भी बनाए। नर्मदापुरम के प्लेटफॉर्म पर ढोल नगाड़े से ट्रेन का स्वागत किया गया। यहां विधायक डॉक्टर सीता शरण शर्मा ने ट्रेन का स्वागत किया। इस दौरान ट्रेन के अंदर आकर लोगों ने सेल्फी भी ली।

सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर की छात्रा प्रवालिका पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की।
सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर की छात्रा प्रवालिका पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की।
भोपाल की छात्रा से पीएम ने पूछा सवाल
ट्रेन में सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर की कक्षा 10वीं की छात्रा प्रवालिका पांडे ने पीएम मोदी से पूछा – एग्जाम वॉरियर किताब लिखने की प्रेरणा कहां से मिली ? इस पर पीएम ने जबाव देते हुए कहा -अपने अनुभवों के आधार पर लिखा है। साथ ही कहा – क्या आप जर्नलिस्ट बनना चाहती हो ? इस पर प्रवालिका ने कहा नहीं, मैं एनडीए ज्वाइन करना चाहती हूं। वहीं भोपाल की नेत्र हिंदी व्यंग छात्रा फाल्गुनी पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वंदे मातरम की प्रस्तुति दी।
156 छात्र करेंगे वंदे भारत में सफर
इस दौरान 156 छात्र वंदे भारत में सफर कर रहे हैं। इसके अलावा करीब 550 छात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। 78-78 छात्र दोनों ट्रेनों में शामिल होंगे। यह छात्र इटारसी तक ट्रेन से सफर करेंगे।
इनॉग्रल रन के दौरान इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 02073 रानी कमलापति से जबलपुर
ओबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, श्रीधाम, जबलपुर
रानी कमलापति स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन।
रानी कमलापति स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन।
28 जून से यह रहेगा शेड्यूल
इस ट्रेन का फाइनल शेड्यूल भी रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है। फाइनल शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन नंबर 20911-20912 भोपाल-इंदौर-भोपाल के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 20173-20174 RKMP-जबलपुर-RKMP के बीच चलेगी। जबलपुर से रानी कमलापति के लिए ट्रेन सुबह 6 बजे चलेगी। रानी कमलापति से शाम 7 बजे जबलपुर के लिए रवाना होगी। जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर का सफर 4.35 घंटे में तय करेगी। हर एक ट्रेन में 8 कोच हैं। 7 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास है। टोटल 564 सीट हैं।
यह है खासियत
वंदे भारत ट्रेन में हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट्स दिए गए हैं ।
ट्रेन में पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट के लिए 32 इंच की टीवी स्क्रीन भी लगी हुई है।
ट्रेन में ऑटोमैटिक स्लाइड डोर लगे हुए हैं। हर गेट के बाहर ऑटोमैटिक फुट रेस्ट भी हैं।
पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए फायर सेंसर जीपीएस और कैमरे की सुविधा भी है।
दिव्यांग पैसेंजर्स के लिए सीट हैंडल्स पर ब्रेल लिपि में और दिव्यांग फ्रेंडली बॉयो टॉयलेट भी लगे हुए हैं।
किसी भी अनचाहे खतरे से बचाने के लिए वंदे भारत ट्रेन में रेलवे सुरक्षा कवच नाम का सेफ्टी फीचर भी लगाया गया है।
इसमें इंटेलिजेंस ब्रेकिंग सिस्टम लगा है, जो कम समय में भी ट्रेन को रोकने में मदद करता है।
नो फ्लाइंग जोन से गुजरीं 4 फ्लाइट
भोपाल के लाल परेड मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान स्थल को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान ही चार फ्लाइट आसमान से गुजरीं।