Flat Preloader Icon

मध्यप्रदेश विधानसभा हमारा मंदिर, इसको मजबूती प्रदान करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारीः गिरीश गौतम

मध्यप्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष गिरीश गौतम के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया
मध्यप्रदेश विधानसभा
Advertisement

भोपाल, 1 नवंबर । मध्यप्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष गिरीश गौतम के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्य गौतम ने विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे विधानसभा सचिवालय की एकता बहुत मजबूत है और इस एकता के कारण ही हम लगातार सफलता प्राप्त कर रहे हैं। हम यह भी जानते हैं कि जब पूरे हिंदुस्तान के पैमाने पर विधानसभाओं का जिक्र होता है तो मध्यप्रदेश की विधानसभा के जिक्र को कोई छोड़ नहीं सकता है। किसी न किसी रूप में मध्यप्रदेश की विधानसभा का नाम आता ही है। यह सब हमारे अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत और लगन के कारण संभव हुआ है।

गौतम ने कहा कि कई बार असुविधा भी हो सकती है और लगता है कि हमारे मन का काम नहीं हुआ है तो इन सब चीजों को एक तरफ रखते हुए केवल एक बात को ध्यान में रखना है कि यह विधानसभा एक तरह से हमारा मंदिर है और मंदिर को स्वच्छता और मजबूती प्रदान करना है तथा किसी भी प्रकार से इसकी आस्था में कमी नहीं आने देना है। इसके लिए हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का मिलकर निर्वहन करने पर जोर देते हुए गौतम ने पुनः सभी को दीपावली एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने विधानसभा सचिवालय के वाहन चालकों तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दीपावली पर्व के उपलक्ष में उपहार स्वरूप घड़ियां भेंट कीं तथा दोपहर भोज कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह, सचिव शिशिर कांत चौबे सहित भारी संख्या में विधानसभा के अधिकारी कर्मचारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने भोपाल से उदयपुर फ्लाइट का किया शुभारंभ

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मंगलवार को भोपाल से उदयपुर फ्लाइट का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित हुए। फ्लाइट शुभारंभ अवसर पर भोपाल एवं उदयपुर के सांसद, भोपाल के क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा, रीवा के 12 प्रमुख कार्यकर्ता के साथ उदयपुर की यात्रा मे भी निकले।

report

progress of india news

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News