bhopal newsआज फोकस में

मलय श्रीवास्तव संभालेंगे पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नीरज मंडलोई को नगरीय विकास का जिम्मा

मप्र में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है, प्रदेश के 14 ias के तबादले रविवार को कर दिए गए है। भोपाल के नए संभाग आयुक्‍त मालसिंह भयडिया होंगे। वे गुलशन बामरा को प्रमुख सचिव पर्यावरण विभाग एव पर्यावरण आयुक्‍त तथा एप्‍को तथा प्रमुख सचिच पशुपालन एवं डेयरी विभाग

भोपाल राज्य |मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में रविवार को परिवर्तन कर दिया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव को दी गई है तो नगरीय विकास एवं आवास विभाग का दायित्व नीरज मंडलोई संभालेंगे। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव अब मनीष सिंह होंगे। वहीं, सुखबीर सिंह को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 14 आइएएस अधिकारियों के तबादला आदेश देर शाम जारी किए।

विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मलय श्रीवास्तव के पास कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष का दायित्व पूर्व की तरह रहेगा। प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुकर्जी को प्रशासन अकादमी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, अब तक औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में पदस्थ किया है। शुक्ला इन दिनों अगले साल जनवरी में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटे थे। राशन वितरण में लगातार सामने आ रही गड़बड़ियों को देखते हुए विभाग की जिम्मेदारी अब प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को दी गई है। विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई को जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है भोपाल के संभाग आयुक्त गुलशन बामरा को प्रमुख सचिव पर्यावरण विभाग के साथ पशुपालन एवं डेयरी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है प्रमुख राजस्व आयुक्त संजय गोयल को आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम जान किंग्सली ए आर अब सचिव एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा होंगे। अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीवी रश्मि मंडी बोर्ड की प्रबंध संचालक होंगी।

मालसिंह भयडिया को बनाया भोपाल का संभागायुक्त

नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त मालसिंह भयडिया को भोपाल संभाग का आयुक्त बनाया गया है। उनके स्थान पर पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन के कार्यपालक संचालक श्रीमन शुक्ला को नर्मदापुरम संभाग का आयुक्त बनाया गया है।

अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा को आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा को जेल विभाग के दायित्व से मुक्त करते हुए आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान के संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर अपर मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास अशोक शाह इस जिम्मेदारी से मुक्त होंगे। वहीं, अनिरुद्ध मुखर्जी के प्रशासन अकादमी का महानिदेशक पद का कार्यभार ग्रहण करने पर अपर मुख्य सचिव वित्त अजीत केसरी इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे। सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव प्रतीक हजेला को अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव को खनिज साधन विभाग के साथ खनिज निगम के प्रबंध संचालक और चंद्रशेखर वालिंबे को नियंत्रक शासकीय मुद्रणालय लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

report
progress of india news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button