भोपाल में पीडब्ल्यूडी विभाग का कार्यपालन यंत्री 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते धराया

भोपाल में पीडब्ल्यूडी विभाग का कार्यपालन यंत्री 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते धराया
भोपाल के नेहरू नगर चौराहे पर PWD के इंजीनियर को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा...

भोपाल, 12 नवंबर मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस के दस्ते में शनिवार को भोपाल में लोक निर्माण विभाग के एक अधिशासी अभियंता को एक ठेकेदार से उसके बिल के भुगतान के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल मनु व्यास ने बताया कि ठेकेदार महेंद्र पांडेय की शिकायत पर अधिशासी अभियंता कमल सिंह कौशिक को नेहरू नगर चौराहे पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि पांडेय ने शिकायत की थी कि एक शासकीय संस्थान में बाउंड्री वॉल और एप्रोच रोड बनाने के काम के पेंडिंग बिल एवं सुरक्षा जमा राशि लगभग 67 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कौशिक ने एक प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग की।
उन्होंने बताया कि इसके बाद योजना बनाकर ठेकेदार को 25 हजार रिश्वत की रकम के साथ कौशिक के पास भेजा गया । उन्होंने बताया कि कौशिक को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया ।
उन्होंने बताया कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
– progress of india news