bhopal newsआज फोकस मेंआज फोकस मेंजिला समाचार

मुख्यमंत्री दिखे फूल एक्शन में enc समेत कई सीई को हटाया ,6 अफसरों को सस्पेन्ड तो कायियों को सम्मानित भी किया

राज्य में तबादलों का दौर जारी है। इसी बीच एक बार फिर से विभाग द्वारा अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। जिसके लिए सूची जारी कर दी गई है।

काफी समय बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को एक्शन मोड में दिखे । सुबह सेंट्रल लाइब्रेरी में भोपाल गैस त्रासदी के बरसी कार्यक्रम में शामिल हुए । उन्होंने सर्वधर्म प्राथना सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की ।

पीएचई की समीक्षा में ईएनसी व तीन मुख्य अभियंताओं को हटा दिया। इसके बाद वे प्रदेश के कई जिलों में औचक निरीक्षण के लिए निकल गए। मंडला व डिंडोरी में सिविल सर्जन, उप संचालक, ईई समेत कुल 6 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री चौहान इससे पहले अपने पिछले कार्यकाल में कई दफा लापरवाह अफसरों पर सख्त एक्शन ले चुके है। इस कार्यकाल के करीब दो वर्षो तक ज्यादा कुछ नहीं हुआ। किंतु कुछ समय से वे फिर अपने पुराने अंदाज में आ गए। इसके उलट भाजपा सरकार के कुछ पुराने मंत्रियों को छोड़कर बाकी मंत्रियों की स्थिति काफी खराब कह सकते हैं। कांग्रेस से भाजपा में आए मंत्रियों में ज्यादातर की कार्यप्रणाली सामान्य से भी नीचे है। ऐसे में योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर कानून-व्यवस्था व यहां तक कि छोटे-छोटे प्रशासनिक कार्यों का पूरा दारोमदार मुख्यमंत्री चौहान पर आ गया है। शायद इसीलिए उन्होंने मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री जिलों में दौरा कर प्रभारी व विभागीय मंत्रियों के कामकाज की भी अंदरूनी समीक्षा कर रहे हैं। यदि उनके पैमाने पर मंत्री खरा नहीं उतरे तो आने वाले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल में भी फेरबदल संभव है।

ईएनसी व ग्वालियर की पूरी टीम को हटाया

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री के सामने कई गंभीर शिकायतें मिली। इस पर उन्होंने तत्काल ईएनसी केके सोनगरिया को हटा दिया। उनकी जगह पर जल निगम में मुख्य अभियंता संजय कुमार अंधवान को प्रभारी ईएनसी बनाया गया है। सोनगरिया अब प्रमुख अभियंता सलाहकार होंगे। इसके बाद उन्होंने ग्वालियर के मुख्य अभियंता पीके मैदमवार को हटा दिया। उन्हें मुख्य अभियंता विधि बनाया गया है। अधीक्षण अभियंता आएलएस मौर्य को प्रभारी मुख्य अभियंता ग्वालियर बनाया गया है। हटाए गए इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनका इस महीने का वेतन भी नए पदस्थापना वाले स्थान से ही आहरित कराने को कहा गया है।

मंडला के सिविल सर्जन को निलंबित किया गया– मुख्यमंत्री चौहान ने अस्तपाल में बड़ी लापरवाही पाए जाने पर मंडला के सिविल सर्जन डॉ. कृपाराम शाक्या को निलंबित कर दिया। उन्होंने कलेक्टर हर्षिका सिंह को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय की मूलभूत व्यवस्थाएं सुधारें। चिकित्सालय में दवाइयों की उपलब्धता, स्टोर रूम की व्यवस्था तथा अभिलेखों की जांच भी की। चौहान ने निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की पुनः जांच करने के लिए भोपाल से विशेष टीम मंडला का दौरा करेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने जिला चिकित्सालय के अलग-अलग वार्डों एवं व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिला चिकित्सालय के लिए राज्य स्तर से भेजे गए स्वास्थ्य एवं जांच उपकरणों के इन्स्टॉलेशन की जानकारी भी मांगी।

डिंडोरी में शहपुरा विकासखंड में बिलगांव मध्यम सिंचाई परियोजना का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान बांध में सीपेज होना पाए जाने पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री बीजीएस सांडिया, सब इंजीनियर एसके चौधरी और एसडीओ एमके रोहतास को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि बांध के तकनीकी परीक्षण के लिये भोपाल से एक उच्च-स्तरीय टीम भेजी जाएगी। यह टीम जांच कर रिपोर्ट देगी। उप संचालक कृषि को भी किया सस्पेंड-

मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण के समय डिंडोरी के ग्राम पंचायत अमठेरा के पोषक ग्राम बड़झर पिपरिया पहुंच गए। वहां उन्होंने किसानों से बातचीत की। बीज वितरण संबंधी की गई शिकायत पर उप संचालक कृषि अश्विनी झारिया को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इसीतरह डिंडोरी के शहपुरा आदिवासी बालक आश्रम का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से बातचीत करने के साथ ही एक-एक कक्ष व रसोईघर का भी निरीक्षण किया। इस पर गंभीर लापरवाही मिलने व अनुपस्थित रहने पर अधीक्षक कमलेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी हुए सम्मानित मुख्यमंत्री ने मंडला में निरीक्षण के दौरान बेहतरीन व्यवस्था पाए जाने पर

अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी हुए सम्मानित मुख्यमंत्री ने मंडला में निरीक्षण के दौरान बेहतरीन व्यवस्था पाए जाने पर हास्टल की अधीक्षिका प्रभा गुमास्ते को बधाई देने के साथ ही गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इसीतरह डिंडौरी में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को शहपुरा हेलीपेड पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जन-कल्याण के कार्यों को बेहतर ढंग से संपादित करें राज्य शासन अच्छे कार्य करने वालों को हर समय सम्मानित करेगा। लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले अधिकारी- कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button