bhopal newsआज फोकस मेंआज फोकस में

भोपाल में खुलेगा देश के पहला शासकीय पंचकर्म सेंटर, मुख्यमंत्री मंगलवार को करेंगे शुभारंभ

राजधानी भोपाल के पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक संस्थान में देश का पहला पंचकर्म सेंटर कलियासोत डेम के किनारे खोला जा रहा है। इस सेंटर में फाईव स्टार होटल जैसी फैसिलिटी उपलब्ध रहेगी। केरल के थैरेपिस्ट पंचकर्म का कार्य करेंगे। पहाड़ी पर बने इस सेंटर में हरियाली और डेम के किनारे लोगों को पंचकर्म की फैसिलिटी मिलेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार, 06 दिसम्बर को सुबह 10 बजे इस पंचकर्म सेंटर का शुभारम्भ करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम में संस्थान के अकादमिक भवन और मध्यप्रदेश आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड कार्यालय भवन का शिलान्यास भी करेंगे। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर (नानो) कावरे, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, अध्यक्ष गृह निर्माण मण्डल आशुतोष तिवारी और विधायक दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र भोपाल पी.सी. शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। रजत जयंती ऑडिटोरियम पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान साइंस हिल्स, मेनिट के पीछे, कोलार नेहरू नगर रोड पर है।

पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उमेश शुक्ला ने सोमवार को बताया कि पंचकर्म आयुर्वेद उपचार का एक तरीका है। उन्होंने कहा कि पंचकर्म का अर्थ 5 विभिन्न चिकित्साओं का मिश्रण है इस प्रक्रिया का प्रयोग शरीर को बीमारियों और कुपोषण द्वारा छोड़े गए विषेले पदार्थों से निर्मल करने के लिए होता है। डॉ. शुक्ला ने बताया कि 10 करोड़ रूपए की लागत से यह सेंटर बनकर तैयार हुआ है।

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद कॉलेज में 150 बेड की पंचकर्म यूनिट संचालित हो रही है और प्रतिदिन 200 मरीज पंचकर्म कराते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकर्म के प्रति लोगों की बढ़ती रूचि और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हाईटेक यूनिट तैयार की गई है। डॉ. शुक्ला का कहना है कि यह देश का पहला पंचकर्म एवं वेलनेस यूनिट है जो सरकारी संस्थान में बनाया गया है।

मुख्यमंत्री दिखे फूल एक्शन में enc समेत कई सीई को हटाया ,6 अफसरों को सस्पेन्ड तो कायियों को सम्मानित भी किया

डॉ. शुक्ला ने बताया कि सेंटर में सोना बाथ और टब बाथ के साथ अत्याधुनिक शाबर भी लगाए गए हैं। आयुर्वेद कॉलेज में बने पंचकर्म एवं एंड वेलनेस सेंटर में लोग अपने काम की व्यवस्थता के बीच पंचकर्म भी करा सकेंगे। इसके लिए ओपीडी – वॉक इन फॉर रिजूविनेशन की सुविधा भी शुरू की गई है। पंचकर्म सेंटर यूनिट के बाथ टब में अलग-अलग टेम्परेचर और प्रेशर पर पानी में लोग स्नान कर सकेंगे। इसके लिए पैकेज तैयार किए गए है जिसमें वेट मैनेजमेंट, पैरी नेटल केयर, स्पाइन एंड ज्वाइंट केयर, पैरालिसिस मैनेजमेंट एंड रिहैबिलिटेशन, स्किल एंड ब्यूटी केयर, जीरियाटिक केयर, लाइफ स्टाइल डिसॉर्डर मैनेजमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की तरह की बुकिंग रहेंगी।

इस केन्द्र में पंचकर्म के साथ पर्सनलाइज्ड मेडिसिन, आयुर्वेद आहार, योग एवं ध्यान, फिजियोथेरेपी एवं रिहेबिलिटेशन की सुविधा है। साथ ही आयुर्वेद की विशिष्ट नाड़ी परीक्षा, प्रकृति परीक्षा, आधुनिक लेब जाँच, सोनोग्राफी और सीटी स्केन की भी सुविधा रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button