CM शिवराज ने मंत्रियों से मांगा कामकाज का लेखा-जोखा, रविवार को भोपाल किया तलब
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 19 जनवरी रविवार को सभी मंत्रियों को भोपाल में रहने को कहा है. जानकारी के अनुसार इस दिन कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें सभी मंत्री शामिल होंगे. इससे पहले हुई कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्री शामिल नहीं हो सके थे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सभी मंत्रियों को भोपाल में बुलाया है. जहां सीएम शिवराज ने मंत्री परिषद की बैठक रविवार को बुलाई है. इस दौरान शिवराज सरकार के मंत्रियों को अपने-अपने मंत्रालय के योजनाओं और कार्यवाई के परफॉर्मेंस पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन देने को कहा गया है.सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2 साल पहले 19 फरवरी को ही पौधारोपण कार्यक्रम को शुरू किया गया था. इसके साथ ही मंत्रियों से पौधा रोपण में सहभागिता पर भी रिपोर्ट ली जा सकती है. बता दें कि, इससे पहले हुई कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्री शामिल नहीं हो सके थे.
सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के कुछ मंत्रियों जो राज्य से बाहर थे. उन्हें भी तत्काल मध्यप्रदेश पहुंचने और इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है. ऐसे में खास बात यह है कि शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल की इस बैठक में बीजेपी संगठन से भी जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में सरकार के मंत्रियों के परफॉर्मेंस को लेकर इस बैठक में मंथन किया जायेगा, जिसको आधार बनाकर जल्द ही निकट भविष्य में राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल भी किया जा सकता है.
BJP आगामी चुनाव में युवा चेहरों को उतारने के पक्ष में
वहीं, राजधानी भोपाल की इस बैठक को इस लिहाज से भी अहम माना जा रहा है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में एंटी इनकंबेंसी को कम रखकर मैदान में उतरना चाहती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी आला नेतृत्व तुलनात्मक रूप से युवा चेहरों और कम से कम 35 से 40% उम्मीदवारों को उतारने के पक्ष में है.हालांकि अभी बैठक का एजेंडा तय नहीं हुआ हैं.
CM शिवराज सभी मंत्रियों के साथ करेंगे पौधरोपण
बता दें कि, रविवार सुबह मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों के साथ पौधरोपण भी करेंगे. इस दिन सीएम के पौधा लगाने के संकल्प के दो साल पूरे हो रहे हैं. गौरतलब है कि, साल 2021 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के दिन प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था. हालांकि, अब सीएम तीन पौधे रोज लगा रहे हैं. वहीं, इस अभियान में जनता को शामिल करने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं
progress of india news