Flat Preloader Icon

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपना 64वां जन्मदिन सफाईकर्मियों के साथ भोजन करके मनाया

5 march 2022

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपना 64वां जन्मदिन सफाईकर्मियों के साथ भोजन करके मनाया. शनिवार को अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम ने स्वच्छता का संदेश देते हुए यहां सड़क पर झाड़ू भी लगाये. इतना ही नहीं, एक बस्ती के घरों से गीला एवं सूखा कूड़ा एकत्रित कर कचरा गाड़ी में डाला. मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर यहां पौधरोपण भी किया.

Advertisement

शिवराज ने ऐसे की जन्मदिन की शुरुआत

शिवराज ने शनिवार सुबह अपने जन्मदिन की शुरुआत यहां स्मार्ट पार्क में अपनी पत्नी साधना और बेटे कुणाल के साथ पौधरोपण से की. इसके बाद वह सीधे भोपाल की बीजासेन बस्ती में गये. वहां की सड़क पर सफाईकर्मियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाया. उन्होंने इस बस्ती के घरों से गीला और सूखा कूड़ा इकट्ठा कर कचरा गाड़ी में भी डाला. बाद में शिवराज ने सफाईकर्मियों के पैर धोये और खाना खिलाने के लिए उनके हाथ धुलवाये.

सफाई का काम सबसे बड़ा, इसे हेय दृष्टि से न देखें

फिर मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों एवं उनके बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर खुद भी खाना खाया. शिवराज सिंह चौहान को अपने साथ खाना खाते हुए देख सफाईकर्मियों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ देखी गयी. भोपाल की बीजासेन बस्ती में स्वच्छता कार्य करने के बाद स्वच्छता मित्रों और उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘सफाई का काम सबसे बड़ा काम है. इसे छोटे काम के रूप में हेय दृष्टि से देखना उचित नहीं है.’

इंदौर की तरह भोपाल को स्वच्छता में श्रेष्ठ बनाना है

उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ झाड़ू ही नहीं लगाया, घरों से गीला और सूखा कचरा इकट्ठा कर कचरा गाड़ी में अलग-अलग डाला भी है. उन्होंने कहा कि अपने घर, गली-मोहल्ले, गांव और शहर को साफ रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति में जिम्मेदारी का एहसास विकसित करना होगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर की तरह ही भोपाल को भी स्वच्छता में श्रेष्ठ बनाना है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News