Flat Preloader Icon

नरसिंहपुर जिला अस्पताल में धोखाधड़ी ।पूर्व सिविल सर्जन फार्मासिस्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

11 मार्च 2022

जबलपुर,

पूर्व सिविल सर्जन फार्मासिस्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज। नरसिंहपुर जिला हॉस्पिटल मैं पदस्थ पूर्व सिविल सर्जन विजय मिश्रा और फार्मासिस्ट अमित तिवारी के खिलाफ दवाइयां और चिकित्सा उपकरणों की हेराफेरी और गमन करने के कारण धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया दवा उपकरणों से जुड़ी हेराफेरी की शिकायत पर जांच की थी जिसमें अस्पताल के फार्मासिस्ट अमित तिवारी और तत्कालीन सिविल सर्जन विजय मिश्रा पर ताकि दोनों ने करीब 182000 की दवाएं और उपकरण कागजों में दर्शा करने निजी लोगों को भेज दिया है वर्ष 2019 पहले तक। अमित तिवारी के पास स्टोर रूम की जिम्मेदारी थी। सिविल सर्जन के साथ मिलकर। दस्तावेजों में हेरफेर करके दवाई उपकरण का गबन किया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News