
दिनांक 18 /अप्रैल/2022
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी का जन्म दिवस आदिवासियों के बीच आदिवासी आश्रम में मनाया गया!!
सतना 18 अप्रैल!!
राष्ट्रवाद एवं समाज वाद के प्रखर समन्वयक ,, स्पष्ट वक्ता , देश के फायर ब्रिगेड नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री चंद्रशेखर जी का जन्म दिवस बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ 17 अप्रैल को चंद्रशेखर आदिवासी आश्रम विधानसभा क्षेत्र रैगांव के गांव मौहार कोठी में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया!कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे से आरंभ हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर डॉ देवेंद्र सिंह रहे जब कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र रैगांव के वरिष्ठ भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह बीरू अधिवक्ता ने की !विशिष्ट अतिथियों के तौर पर गांव के वरिष्ठ जन प्रतिनिधि भीष्म देव सिंह, यू पी सिंह परिहार , कमलेश पाठक रहे ।
उक्त कार्यक्रम के आयोजक सुरेश सिंह बघेल रहे! कार्यक्रम का सफल संचालन करषणेनद सिंह ने किया! इस अवसर पर विद्यालय के आदिवासी छात्र एवं छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे। एवं उनके परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित कर उनका भी सम्मान किया गया ।
विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बघेली लोककला सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्राम मंडल ग्राम वार मनाया गया।
कार्यक्रम शुभारंभ उद्बोधन प्रस्तुति मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वीरेंद्र सिंह बीरू के स्वागत के साथ प्रारंभ किया गया। बघेली लोककला सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान आदिवासी बहनों एवं भाइयों के साथ नृत्य करके मनाया गया। इस अवसर पर स्थानी ग्रामीण जनों ने समाजवाद पर व्याख्यान माला कर चंद्रशेखर जी के विषय पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह बीरू…….
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह बीरू ने कहा कि चन्द्र शेखर जी का जन्म 17 अप्रैल 1927 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के इब्राहिम पट्टी गांव में हुआ । 22 वर्ष की उम्र में विवाह हुआ । उन्होंने अपना राजनीतिक सफर बलिया जिले से प्रारंभ की थी और बहुत ही अपने दम पर देश की सबसे बड़ी अदालत तक का सफर उन्होंने तय किया। अपनी राजनीतिक क्षमता की वजह से राजनीतिक क्षितिज पर पहुंच कर अपना मुकाम हासिल किया। ओर देश के प्रधानमंत्री बने,!उन्हें 1995 में सर्व श्रेष्ठ सांसद का भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट
प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज।