जिला समाचारसमाचार

सहा.परियोजना समन्वयक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, बिल पास करने शिक्षक से कर रहा था वसूली

SATNA NEWS. लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने मनीष प्रजापति को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Satna News. सतना के जिला शिक्षा क्रेंद में आज रीवा लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा. यहां पदस्थ सहायक परियोजना समन्वयक वित्त मनीष प्रजापति रिश्वत ले रहा था. टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. प्रजापति जिला कोषालय में सहायक डेजरी ऑफिसर है. 2019 में प्रतिनियुक्त कराकर जिला शिक्षा क्रेंद में सहायक परियोजना समन्वयक वित्त का प्रभारी बन गया था. एक जन शिक्षक की शिकायत पर मनीष प्रजापति को पकड़ा गया.

सतना. सतना में शिक्षा केंद्र का सहायक परियोजना समन्वयक वित्त रिश्वत लेते पकड़ा गया. लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मनीष प्रजापति को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. बिल पास करने के एवज में एक जन शिक्षक से ये रिश्वत वसूली जा रही थी. जन शिक्षक ने अपने रिटायरमेंट से एक दिन पहले भ्रष्ट समन्वयक को पकड़वा दिया.

सतना के जिला शिक्षा क्रेंद में आज रीवा लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा. यहां पदस्थ सहायक परियोजना समन्वयक वित्त मनीष प्रजापति रिश्वत ले रहा था. टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. प्रजापति जिला कोषालय में सहायक डेजरी ऑफिसर है. 2019 में प्रतिनियुक्त कराकर जिला शिक्षा क्रेंद में सहायक परियोजना समन्वयक वित्त का प्रभारी बन गया था. एक जन शिक्षक की शिकायत पर मनीष प्रजापति को पकड़ा गया.

बिल पास करने के लिए रिश्वत


सहायक परियोजना समन्वयक मनीष प्रजापति सर्व शिक्षा अभियान के तहत बने छात्रावास में किए गए मरम्मत कार्य के बिल का भुगतान नहीं कर रहा था. बिल पास करने के एवज में 25 हजार रुपये कमीशन की मांग कर रहा था. फाइल मार्च से अटकी पड़ी थी. जन शिक्षक उमेश त्रिवेदी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा से कर दी. त्रिवेदी जवाहर नगर बालक छात्रावास में अधीक्षक है. लगातार मिन्नत के बावजूद मनीष प्रजापति भुगतान नहीं कर रहा था. वो इसके एवज में 5 हजार रुपए पहले ले चुका था. लेकिन उसके बाद फाइल अटका दी थी

रिटायरमेंट से एक दिन पहले


जन शिक्षक उमेश त्रिवेदी ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने मनीष प्रजापति को ट्रैप करने का प्लान किया. टीम ने उमेश त्रिवेदी को बाकी के 20 हजार की रकम देकर मनीष प्रजापति के पास भेजा. उमेश ने जैसे ही मनीष प्रजापति को 20 हजार रुपये दिए लोकायुक्त पुलिस की टीम ने फौरन मनीष को पकड़ लिया. शिकायत कर्ता उमेश त्रिवेदी का 30 जून को रिटायरमेंट है. रिटायर होने से पहले उन्होंने भ्रष्ट कर्मचारी को जेल भिजवा दिया. लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.

Report –

Progress of india news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button