महाकाल मंदिर में सावन की तैयारी शुरू, व्यवस्था में हुए कई बदलाव

उज्जैन : श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन की तैयारी जोरो पर की जा रही है,जिसके चलते गर्भगृह में सफाई का काम शुर कर दिया गया है,इसे देखते हुए मंदिर समिति ने कुछ अहम निर्णय लिए है, मंदिर समिति ने तीन दिन के लिए गर्भगृह में किसी भी श्रद्धालु के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। यह व्यवस्था सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी।श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा गर्भगृह की रजत मंडित दीवारों, मंदिर का चांदी द्वार, चांदी के रूद्र यंत्र, व सभा मण्डप के चांदी द्वार की सफाई की जाएगी, इस दौरान मंदिर के गर्भगृह में दर्शनार्थियों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।

मंदिर के गर्भगृह में चांदी की सफ़ाई व पोलिश का कार्य 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया जायेगा यह कार्य 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई मंगलवार तक पूर्ण होगा इसी दौरान गर्भगृह में भक्तो का जाना प्रतिबंधित रहेगा,बाबा महाकाल के भक्तो को दर्शन का लाभ नंदी मण्डपम के पीछे गणपति मण्डपम के बैरिकेट्स से मिल सकेगा,इस विषय में पूरी जानकारी प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा दी गई।
: सावन के चलते मंदिर समिति ने कर्मचारी और प्रभारियों के साप्ताहिक अवकाश पर भी प्रतिबंध लगाया है। जानकारी के अनुसार 7 जुलाई से लेकर 28 अगस्त तक मंदिर के किसी भी कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिलेगा, कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश का नियमानुसार भुगतान किया जाएगा। आपको बता दे की सावन माह में भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने भारी संख्या में उज्जैन पहुंचते है, और सावन में प्रत्येक सोमवार को सावरि भी निकाली जाती है, इसे देखते हुए मंदिर समिति ने व्यवस्था में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।
Report
– progress of india news
- Bhopal News: देर रात दो दर्जन बार ठिकानों पर कार्रवाई, 62 प्रकरण दर्ज
- भोपाल पहुंचे RSS के पूर्व प्रचारकों ने बनाई नई राजनीतिक पार्टी, रखा ये नाम
- (अपडेट) सीएम शिवराज ने की पत्रकारों के लिए उपचार, बीमा, आवास से लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
- पत्रकारों को सुविधा, पत्रकारिता को प्रोत्साहन देंगी मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणाएंः सांसद विष्णुदत्त शर्मा
- सीहोर जिला के अंतर्गत नगर पंचायत आष्टा में सट्टा खुला चल रहा है – सट्टा पुलिस आरक्षक शैलेंद्र पटेल आष्टा थाना के सहयोग से चल रहा है