आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर कार्यवाही, आलीशान घर, लग्जरी कारें और करोड़ों की संपत्ति का चला पता


जबलपुर। नगर निगम के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के रतन नगर जबलपुर स्थित घर पर आज सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा है। टीम के पहुंचते ही शुक्ला के घर पर हड़कंप मच गया। सुबह अब तक की सर्च कार्रवाई में सहायक यंत्री के पास आलीशान घर, लग्जरी कारें, भूखंड सहित करोड़ों करोड़ों की संपत्ति का पता चला है।
ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि आय से अधिक मामले की शिकायत की जांच के बाद सुबह 6:00 बजे ईओडब्ल्यू जबलपुर एवं सागर की टीम द्वारा नगर निगम के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के घर पर सर्च कार्रवाई शुरू की गई है। अब तक की कार्रवाई में सहायक यंत्री शुक्ला के पास रतन नगर में 3900 वर्ग फीट का भूखंड, 15 वर्ग फीट पर बना आलीशान मकान, तीन लग्जरी वाहन, बैंक में जमा छह लाख 40 हजार रुपए का पता चला है। कार्रवाई जारी है. EOW ने अब तक की जांच में पाया कि इंजीनियर ने अपनी नौकरी के दौरान जो प्रॉपर्टी बनाई, वो उनकी आय से 203% अधिक है. मामला दर्ज कर लिया गया है.
नगर निगम के पूर्व आयुक्त समेत 7 लोगों पर केस है दर्ज
आपको बता दें लीज नवीनीकरण के कार्य में शासन को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले नगर निगम के पूर्व आयुक्त समेत सात लोगों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की है. आरोपियों ने नेपियर टाउन स्थित 900 वर्गफीट के प्लाट को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर 1693 वर्गफीट में लीज नवीनीकरण व भवन नामांतरण करा दिया था. जिसके आधार पर भवन अनुज्ञा प्राप्त कर शासन को करीब 12 लाख 15 हजार रुपये व 793 वर्गफीट अपंजीकृत रकवा पर स्टाम्प शुल्क की हानि उठानी पड़ी थी.
इंदौर नगर निगम के अधिकारियों पर भी छापा
कुछ वक्त पहले इंदौर नगर निगम के उपायुक्त के निजी सहायक और नगर निगम में दरोगा के पद पर पदस्थ अधिकारी के ठिकानों पर आर्थिक अपराध शाखा ने छापा मारा था. इस कार्रवाई में अधिकारी के यहां से करोडों रुपये की प्रॉपर्टी के दस्तावेज और सोने-चांदी के आभूषण मिले थे. नगर निगम में दरोगा मुकेश पांडे के तीन ठिकानों पर आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने छापा मारा था. आर्थिक अपराध शाखा की टीम में 50 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. छापे की कार्रवाई के दौरान करोडों रुपये की प्रॉपर्टी के दस्तावेज के साथ-साथ सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं.
रिपोर्ट
प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज
संपादक आर पी त्रिपाठी
- जानिए दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग Traffic Tail के फाउंडर Damandeep singh के बारे में
- मनीष सिंह बने जनसंपर्क आयुक्त
- MP News: MP में किसानों के साथ ऐसे हो रहा घोटाला, करोड़ों की राहत राशि अधिकारियों ने परिचितों के खातों में डाली
- भोपाल स्टेशन के नव निर्मित स्टेशन बिल्डिंग का लोकार्पण
- मप्र में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी और पूर्व विधायक बघेल कांग्रेस में शामिल