कांग्रेस ने उठाए कई सवाल
उन्होंने सरकार से जानना चाहा है कि आखिरकार क्या कारण है कि मुगल शासकों-अंग्रेजों व 50 सालों पुर्व निर्मित पुल-पुलियाएं, स्टॉपडेम आज भी मजबूत हैं और 15 सालों में निर्मित पुल-पुलियाएं,स्टॉपडेम,बांध,सड़कें निर्माणाधीन कार्य दिवसों या बनते ही ध्वस्त क्यों हो रही हैं?

इंदौर/भोपाल – प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने धार जिले में 304 करोड की लगात से निर्माणाधीन कारम बांध में आये लीकेज और 11गांवों को अलर्ट मोड पर घोषित किये जाने को भ्रष्टाचार के स्मारक का घटिया निर्माण निरुपित किया है। मिश्रा ने सीधा आरोप लगाया है कि प्रशासन घटिया निर्माण करने वाली ब्लेक लिस्टेड कम्पनी को बचाने में लग गया है,क्योंकि इसे शिवराज मंत्रिमंडल के एक ताकतवर मंत्री का वरदहस्त प्राप्त है यही नहीं इस कम्पनी ने दिल्ली की एक एएनएस कंस्ट्रक्शन्स कम्पनी को सब कांट्रेक्टर नियुक्त किया हुआ है!
मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिकों ने 3 माह पहले ही जिला प्रशासन और भोपाल में बैठे जिम्मेदारों को आसन्न इन परिस्थितों की प्रामाणिक शिकायत की थी,जिसे सभी ने अनसुना कर दिया जिसकी दु:खद परिणिती इस रूप में सामने आ गई है!
किसी भी बड़े हादसे की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने इन सभी 18 गांव के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह डॉ. राजेश राजोरा ने कहा कि यह एक एहतियाती तौर पर किया गया है।
राजोरा ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (SDERF) की एक टीम के अलावा दो हेलीकॉप्टर और सेना की एक टुकड़ी को तैयार रखा गया है। उन्होंने कहा कि संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, इंजीनियरिंग-इन-चीफ और जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं।
डैम में दरार से स्थानीय लोगों में खौफ
करीब 305 करोड़ रुपए की लागत से कारम नदी पर तैयार हो रहे निर्माणाधीन डैम में दरार की खबर से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. पुलिस वाले गांवों को खाली कराने में लगे हुए हैं. पुलिस गांवों में पहुंचकर अनाउंसमेंट कर रही है कि घर में कोई भी न रुके, सभी लोग बाहर आ जाएं. पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करके बचाव करने में लगे हैं.
#madhyapradesh#dhar#dammudslide
— Sweta Gupta (@swetaguptag) August 12, 2022
धार ज़िले में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के बांध के टूटने का खतरा, घर खाली करने की अपील pic.twitter.com/u0c9wSBxk6
जल संसाधन मंत्री मौके पर पहुंचे
वहीं, बांध में दरार की सूचना आग की तरह फैली. सूचना पर मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट कारम बांध पहुंचे. इसके साथ ही मिट्टी खिसकने की खबर पर आलाधिकारी मौके पर तैनात हैं. एहतियातन धार जिले के 12 गांव और खरगोन जिले के 6 गांवों को खाली कराकर सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में शिफ्ट कर दिया गया है.
Report
Progress of india news
- जानिए दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग Traffic Tail के फाउंडर Damandeep singh के बारे मेंडिजिटल मार्केटिंग के गतिशील दौर में, जहां व्यवसाय अलग दिखने और सफलता प्राप्त करने का… Continue reading जानिए दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग Traffic Tail के फाउंडर Damandeep singh के बारे में
- मनीष सिंह बने जनसंपर्क आयुक्त2009 बैच के अधिकारी मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त और मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक के तौर पर नियुक्त किया है।
- MP News: MP में किसानों के साथ ऐसे हो रहा घोटाला, करोड़ों की राहत राशि अधिकारियों ने परिचितों के खातों में डालीMP NEWS कलेक्टर ने जांच के बाद दोषियों पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। progress of india news bhopal
- भोपाल स्टेशन के नव निर्मित स्टेशन बिल्डिंग का लोकार्पणभोपाल स्टेशन के नव निर्मित स्टेशन भवन का लोकार्पण आज माननीय चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस… Continue reading भोपाल स्टेशन के नव निर्मित स्टेशन बिल्डिंग का लोकार्पण
- मप्र में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी और पूर्व विधायक बघेल कांग्रेस में शामिलभोपाल, । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय कैलाश… Continue reading मप्र में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी और पूर्व विधायक बघेल कांग्रेस में शामिल