Flat Preloader Icon

धार जिले में 304 करोड़ खर्च कर बनाया जा रहा निर्माणाधीन बांध हुआ लीक,

कांग्रेस ने उठाए कई सवाल
उन्होंने सरकार से जानना चाहा है कि आखिरकार क्या कारण है कि मुगल शासकों-अंग्रेजों व 50 सालों पुर्व निर्मित पुल-पुलियाएं, स्टॉपडेम आज भी मजबूत हैं और 15 सालों में निर्मित पुल-पुलियाएं,स्टॉपडेम,बांध,सड़कें निर्माणाधीन कार्य दिवसों या बनते ही ध्वस्त क्यों हो रही हैं?

Advertisement

इंदौर/भोपाल – प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने धार जिले में 304 करोड की लगात से निर्माणाधीन कारम बांध में आये लीकेज और 11गांवों को अलर्ट मोड पर घोषित किये जाने को भ्रष्टाचार के स्मारक का घटिया निर्माण निरुपित किया है। मिश्रा ने सीधा आरोप लगाया है कि प्रशासन घटिया निर्माण करने वाली ब्लेक लिस्टेड कम्पनी को बचाने में लग गया है,क्योंकि इसे शिवराज मंत्रिमंडल के एक ताकतवर मंत्री का वरदहस्त प्राप्त है यही नहीं इस कम्पनी ने दिल्ली की एक एएनएस कंस्ट्रक्शन्स कम्पनी को सब कांट्रेक्टर नियुक्त किया हुआ है!

मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिकों ने 3 माह पहले ही जिला प्रशासन और भोपाल में बैठे जिम्मेदारों को आसन्न इन परिस्थितों की प्रामाणिक शिकायत की थी,जिसे सभी ने अनसुना कर दिया जिसकी दु:खद परिणिती इस रूप में सामने आ गई है!

किसी भी बड़े हादसे की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने इन सभी 18 गांव के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह डॉ. राजेश राजोरा ने कहा कि यह एक एहतियाती तौर पर किया गया है।

राजोरा ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (SDERF) की एक टीम के अलावा दो हेलीकॉप्टर और सेना की एक टुकड़ी को तैयार रखा गया है। उन्होंने कहा कि संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, इंजीनियरिंग-इन-चीफ और जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं।

डैम में दरार से स्थानीय लोगों में खौफ
करीब 305 करोड़ रुपए की लागत से कारम नदी पर तैयार हो रहे निर्माणाधीन डैम में दरार की खबर से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. पुलिस वाले गांवों को खाली कराने में लगे हुए हैं. पुलिस गांवों में पहुंचकर अनाउंसमेंट कर रही है कि घर में कोई भी न रुके, सभी लोग बाहर आ जाएं. पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करके बचाव करने में लगे हैं.

जल संसाधन मंत्री मौके पर पहुंचे
वहीं, बांध में दरार की सूचना आग की तरह फैली. सूचना पर मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट कारम बांध पहुंचे. इसके साथ ही मिट्टी खिसकने की खबर पर आलाधिकारी मौके पर तैनात हैं. एहतियातन धार जिले के 12 गांव और खरगोन जिले के 6 गांवों को खाली कराकर सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में शिफ्ट कर दिया गया है.

Report

Progress of india news

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News