शाजापुर। डीआइजी अनिल कुशवार दो दिवसीय बार्षिक निरीक्षण पर शाजापुर आए हैं। पहले दिन उन्होंने एसपी आफिस से निरीक्षण की शुरूआत की। दूसरे दिन वह पुलिस लाइन का निरीक्षण करेंगे। सुबह करीब साढ़े 11 बजे डीआइजी एसपी आफिस पहुंचे।च यहां उन्हें सलामी दी गई। जिसके बाद उन्होंने सलामी परेड में शामिल जवानों का टर्न आउट देखा

शाजापुर। डीआइजी अनिल कुशवार दो दिवसीय बार्षिक निरीक्षण पर शाजापुर आए हैं। पहले दिन उन्होंने एसपी आफिस से निरीक्षण की शुरूआत की। दूसरे दिन वह पुलिस लाइन का निरीक्षण करेंगे। सुबह करीब साढ़े 11 बजे डीआइजी एसपी आफिस पहुंचे।च यहां उन्हें सलामी दी गई। जिसके बाद उन्होंने सलामी परेड में शामिल जवानों का टर्न आउट देखा। इसके बाद एसपी आफिस का निरीक्षण शुरू हुआ।
डीआइजी करीब पांच घंटे तक एसपी आफिस में रहे और विभिन्ना शाखाओं का बारिकी से निरीक्षण किया। वह अधिकारी-कर्मचारियों की टेबल तक पहुंचे और कामकाज से संबंधी जानकारी ली। रिकार्ड आदि को भी परखा। डीआइजी के एसपी आफिस पहुंचने पर एसपी जगदीश डावर ने पुष्पगुच्छ भेंट किया, जबकि एएसपी तिलकसिंह बघेल पुष्पगुच्छ लिए खड़े रहे और डीआइजी सलामी के लिए आगे बढ़ गए। इस पर एएसपी ने पास खड़े पुलिसकर्मी को पुष्पगुच्छ पकड़ा दिया।
शुक्रवार को डीआइजी पुलिस लाइन का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए पुलिस लाइन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां साफ-सफाई कराने के साथ ही विशेष साज-सज्जा की गई है। रंग-बिरंगे झंडे लगाए गए हैं। डीआइजी शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे से पुलिस लाइन का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। रिकार्ड के साथ ही अन्य शाखाओं को भी व्यवस्थित किया गया है।
वहीं वाहनों को भी दुरस्त कराकर लाइन में खड़ा किया गया है। निरीक्षण के मद्देनजर पुलिस लाइन भले ही दुल्हन की तरह सजी है किंतु दो दिन पहले ही तेज बारिश के दौरान यहां का हाल बेहाल था और कई पुलिसकर्मी और उनके परिवार शासकीय आवासों में जमा बारिश के पानी को उलीचने की मशक्कत कर रहे थे।
रिपोर्ट
प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज