जिला समाचार

sehore news: सीहोर पुलिस प्रेस नोट नशा मुक्ति अभियान


दिनाक 16.10.2022 |sehore news||

: सीहोर पुलिस – आपरेशन प्रहार के तहत नशा कारोबारियो एव शराब माफियाओ पर सख्त सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने वाले 10 व्यक्तियो के विरूध्द प्रकरण दर्ज, घर पर गाँजे के पौधे लगाने वाले एव चिलमे मे गाँजा भर कर पीने वालो के विरूध्द NDPS एक्ट मे कार्यवाही, 122 सार्वजनिक स्थानो पर दबिश, कुल 37 आरोपियो के विरूध्द प्रकरण दर्ज। 50 लीटर अवैध शराब जप्त,

श्री मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी एव थाना प्रभारी को “आपरेशन प्रहार” के तहत अवैध शराब माफियाओ एव नशा कारोबार मे लिप्त अपराधियो पर सख्त कार्यवाही हेतु लगातार सशक्त दिशा निर्देशन दिया जा रहा है। सभी अनुविभागीय अधिकारी एव थाना प्रभारीयो ने प्राप्त दिशा निर्देशो के अनुक्रम मे नशा माफियाओं एव अवैध शराब के कारोबारियो मे लिप्त अपराधियो के विरूध्द निरंतर वैधानिक एव प्रभावी कार्यवाही कर विभिन्न धाराओ मे अपराधियो के विरूध्द प्रकरण दर्ज किये जा रहे है।
साथ ही नशा मुक्त अभियान के तहत जन जागरूता हेतु सीहोर पुलिस द्वारा नागरिको, बच्चो, छात्र छात्राओ, महिलाओ से विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से संवाद कर नशे से होने वाले हानियो एव दुष्परिणामो से अवगत करा रहे है। नशे की आदत से दुर रहने एव आस पडोस एव समाज को प्रेरित करने के लिये संकल्प दिलाया जा रहा है।

आज विभिन्न थानो की पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन मे अवैध गतिविधियो की सूचना पर कार्यवाही करते हूये अपने अपने थाना क्षेत्र के कुल 122 सार्वजनिक स्थानो एव ढाबो पर लगातार दबिश एव चैकिग की गई । पुलिस के इस दबिश के परिणामस्वरूप क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 26 व्यक्तियो एव अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त 11 आरोपियो के विरूध्द कुल 37 आरोपियो के विरूध्द आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओ मे तहत अपराध दर्ज कर कुल 50 लीटर कीमती करिबन 16000 रूपये की अवैध शराब जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

• सीहोर पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत आज की कार्यवाहिया।
सीहोर पुलिस ने अवैध गतिविधियो के सूचनाओ पर जिले के कुल 122 सार्वजनिक स्थानो पर दी दबिश, 37 व्यक्तियो के विरूध्द आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओ मे प्रकरण दर्ज.

अपने मकान के बगल मे गांजे के पौधे लगाने वाले आरोपी को थाना जावर ने किया गीले गाँजा के पोधे सहित गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट मे किया अपराध दर्ज।
थाना जावर ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हूय़े आरोपी के मकान के बगल से गांजा के कुल 04 पौधे वजनी 06 किलो 200 ग्राम कीमती करिवन 31000 रूपये विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वाले एव चिलम मे गांजा पीने वाले व्यक्तियो के विरूध्द विभिन्न धारायो मे अपराध दर्ज।
सीहोर पुलिस द्वारा लगातार नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार जिले के सार्वजनिक स्थानो की सघन चैकिग की जा रही है। जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लागो से लगातार अपील कर रही है कि सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान न करे न करने दे इसके उपरान्त भी सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने पाये जाने पर जिले मे कुल 10 व्य़क्तियो के विरुध्द COPTA एक्ट के प्रकरण दर्ज किये गये। थाना पार्वती ने सार्वजनिक स्थान ग्राम पगारिया पर चिलम मे गाँजा भर कर पिने वाले आरोपी मानसिह के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट मे कार्यवाही की । जिले मे अवैध शराबखोरी एव नशा माफियाओ क विरूध्द चेकिक एव वैधानिक कार्यवाही सीहोर पुलिस द्वारा निरन्तर जारी रहेगी।

नशे की हालत मे वाहन चलाना पडेगा महगा । यातायात नियमो का पालन करने वाले वाहन चालक हो रहे है सीहोर पुलिस से सम्मानित
सीहोर पुलिस के विभिन्न थानो द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गो चोराहो पर चैकिग पाईन्टस लगाकर ब्रेथ एनालाईज उपरकरण से नशे की हालत मे वाहन चलाने वाले व्यक्तियो को चेक कर नशे मे पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नशे की हालत मे वाहन चलाना स्वय के लिये ही नही अपितु रास्ते पर चलने वाले राहगिरो के लिये भी खतरनाक है। जिससे नशे की हालत लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने से रास्ते मे चलने वाले व्यक्ति को खतरा हो सकता है। इसे रोकने एव अंकुश लगाने के लिये सीहोर पुलिस लगातार वाहन चैकिग कर रही है। नशे मे वाहन चलाने वाले व्यक्तियो के विरूध्द प्रकरण दर्ज कर वैधानिक चालानी कार्यवाही की जा रही है । जिस चालको द्वारा यातायात नियमो का पालन किया जा रहा है । उन्हे उपहार स्वरूप पुष्प देकर सम्मानित कर अन्य लोगो को प्रेरित करने हेतु जागरुक किया जा रहा है।

नशा मुक्ति जनजागरूता हेतु सीहोर पुलिस लगातार कर रही है सगोष्ठी एव कार्यक्रम का आयोजन

नशा मुक्त अभियान के तहत जनजागरूकता हेतु सीहोर पुलिस द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. इसी क्रम मे थाना जावर नसरूल्लागंज, बिलकिसगंज, रेहटी शाहगंज पार्वती आष्टा द्वारा लगातार सगोष्ठी एव संवाद के माध्यम से नागरिको बच्चो से अपील कर रही है कि नशा न करे ना ही किसी अन्य व्यक्ति को करने दे। जिसके तहत विभिन्न थानो जिले मे लगातार 43 जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिससे नशामुक्त समाज की स्थापना की जा सके। इसके लिये सीहोर पुलिस निरन्तर प्रयास रत है |

report

progress of India news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button