
bharatnaresh garg
progressofindia
सतना/नागौद-पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन एवं एसडीओपी मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागौद पंकज शुक्ला के नेतृत्व में नागौद पुलिस ने गांजा के आरोपी को चार पहिया वाहन सहित गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
हासिल जानकारी के अनुसार दिनांक 20.10.2022 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि धर्मेन्द्र चिकवा निवासी पोड़ी का अपने चार पहिया वाहन क्र. MP 19 CA 4948 में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री के प्रयोजन से लेकर बिक्री हेतु उचेहरा मोड़ नागौद के पास घूम रहा है । मुखबीर सूचना की तश्दीकी हेतु वरिष्ट अधिकारियों के मुताबिक आदेश रवाना होकर 00.40 बजे नागौद उचेहरा मोड़ के पास पहुंचा जो रोड के किनारे एक चार पहिया वाहन जिसकी नंबर प्लेट पर MP 19 CA 4948 लेख था जिसके अन्दर बैठे ब्यक्ति से नाम पता पूंछा जो कि अपना नाम धर्मेन्द्र चिकवा पिता अनंता चिकवा उम्र 39 वर्ष निवासी पोड़ी थाना नागौद जिला सतना म.प्र. का होना बताया । संदेही को मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए बताया गया कि आपके द्वारा अपने चार पहिया वाहन क्र. MP 19 CA 4948 में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखा है, जिसके संबंध में आपकी एवं आपके चार पहिया वाहन की तलासी लेना आवश्यक है ।. MP 19 CA 4948 की तलासी समक्ष साक्षीगण के ली गयी जो कि आरोपी के कार की चालक की सीट के नीचे एक प्लास्टिक की पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ पाया गया । प्राप्त मादक पदार्थ गांजा की पहचान स्वतः द्वारा एवं साक्षियों के द्वारा कराई गई जोकि मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया । आरोपी से गांजा जैसा अवैध मादक पदार्थ रखने के संबंध में अनुज्ञा पत्र की मांग की गई जो अनुज्ञा पत्र नही होना बताया । अवैध मादक पदार्थ गांजा को समरस कर तौल कराई गई जो 2000 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 20,000/- रुपये का होना पाया गया एवं चार पहिया वाहन कार क्र. MP 19 CA 4948 सफेद रंग की फोर्ड फिगो कंपनी कीमती करीबन 5,00,000/- रुपये को जप्त किया गया । अब तक की कार्यवाही से आरोपी धर्मेन्द्र चिकवा पिता अनंता चिकवा उम्र 39 वर्ष निवासी पोड़ी थाना नागौद जिला सतना म.प्र.का अपने आधिपत्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाये जाने का कृत्य धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया । आरोपी के पूर्व में भी थाना नागौद में अपराध क्रमांक 274/18 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं थाना उचेहरा में 136/20 धारा 8/20 एनडीपीएस ,34(2) आबकारी एक्ट 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज है ।
जप्तशुदा सामग्रीः-
1 .2000 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती 20,000 रुपये ।
2. चार पहिया वाहन कार क्र. MP 19 CA 4948 सफेद रंग की फोर्ड फिगो कंपनी कीमती करीबन 5,00,000/-
रुपये
सराहनीय भूमिका – उनि. आकाश बागडे ( चौंकी प्रभारी पोंडी ) , प्रआर. निरंजन मेंहरा ,वीर बहादुर सिंह , धर्मेन्द्र सिंह , रविन्द्र अवस्थी, अनिल यादव, फूलेन्द्र दूबे, अनुराग पाण्डेय, संजय सिंह
report by
bharatnaresh garg [nagod beuro chief ]
progress of India news