Flat Preloader Icon

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बीरेंद्र सिंह बीरू, अधिवक्ता ने पांच राज्यों के आये चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

दिनांक -11/03/2022

पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बीरेंद्र सिंह बीरू

आज के चुनाव परिणाम ने जातिवाद , परिवार वाद और वंशवाद को खत्म कर दिया _ बीरेंद्र सिंह बीरू

सतना!
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बीरेंद्र सिंह बीरू, अधिवक्ता ने पांच राज्यों के आये आज चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि, देश की जनता अब अच्छी तरह से समझ गई है कि , मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है। पांच राज्यों में चुनाव हुए, इनमें से चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनने जा रही है । उत्तर प्रदेश देश का गौरव केंद्र बना जिसने इतिहास रच दिया । पिछले 37 वषों बाद ऐसा हुआ कि भारतीय जनता पार्टी की लगातार पांच बर्ष तक लगातार सरकार रही और अपने काम के दम पर मोदी और योगी की जोड़ी ने ऐसा इतिहास रचा की लगातार पुनः दूसरी बार स्पष्ट रूप से बहुमत पाकर फिर सत्ता में वापसी की है। अद्भुत जोड़ी मोदी और योगी की देश की राजनीति की शुरुआत होती है उत्तर प्रदेश से । वहां की जनता जनार्दन ने फिर एक बार मोदी जी पर विश्वास करके योगी जी को देश के सबसे बड़े राज्य का सिंहासन बहुत ही सम्मानजनक पूर्वक एवं विश्वास के साथ सौंपा है। मोदी जी का करिश्मा बरकरार है! आज के चुनाव परिणाम स्पष्ट रूप से संकेत दे रहे हैं कि देश बदलाव चाहता है और आगामी 2 वर्षों बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में पुनः एक बार मोदी जी देश की बागडोर को संभालने जा रहे हैं। यह इंकलाब की शुरुआत है। जो पूरे देश में फैलेगा! आज की जीत भाजपा की रीति , नीति और विकास की जीत है । भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरू ने कहा कि आने वाले समय में परिवार वाद , जाति वाद और वंशवाद की राजनीति का सूर्यास्त होगा समाजवादी पार्टी , कांग्रेस पार्टी के साथ साथ अन्य दलों के पतन का यही कारण है । अभी तक इन दलों के नेता जो बहुत बड़े ज्ञानी बन रहे थे अब उनकी काली कमाई का जरिया धीरे धीरे बंद हो जाएगा। भ्रष्टाचारियों पर सरकार की पैनी निगाह रहेगी। जो देश के अवाम के लिए आने वाले समय में उन्नत का मार्ग प्रशस्त करेगा। पांच में से चार राज्यों की जीत होली के उत्सव की अग्रिम जीत है

भारतीय राजनीति में मोदी जी ने संस्कृति ही बदल दी । चुनाव परिणाम के बाद उन्होंने देश की जनता को जो संबोधन दिया है वह इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरू ने कहा है कि चुनाव परिणाम ने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में पुरानी सोच को बदल कर नई सोच को पैदा करना होगा । उत्तर प्रदेश की जनता ने विकास वाद की राजनीति को चुना है। देश की राजनीति को जोड़ने के लिए होना चाहिए ना कि तोड़ने के लिए। उत्तर प्रदेश की जनता ने स्पष्ट रूप से भाजपा को बहुमत देखकर यह साबित कर दिया है कि आने वाले समय में संपूर्ण देश की जनता अराजकता और अव्यवस्था को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। और ना ही भ्रष्टाचारियों को एवं परिवार वादियों को जड़ से नष्ट-भ्रष्ट कर नई उर्जा के साथ साथ नई दिशा देगी।
~बीरेंद्र सिंह बीरू अधिवक्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी।

1 comment

  1. बहुत ही सुन्दर बहुत अच्छा लगा,, शानदार बधाई शानदार शुभकामनाएं उज्जवल भविष्य कि कामना करते हैं। आपका शुभचिंतक ,, बीरेंद्र सिंह बीरू

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News

Crypto Currency

[ccpw id="8102"]

Advertisement