शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाई विधायक निधि, मिलेगा जनता को लाभ


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज विधानसभा (MP Vidhan Sabha) में एक घोषणा करते हुए बताया कि विधायक निधि (MLA Fund) की राशि को 2 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दी जाएगी । उन्होंने स्वेच्छानुदान राशि भी 50 लाख करने की घोषणा की।
उन्होंने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं मानता हूँ कि हमारा रास्ता कठिन है , लेकिन हमने ये मार्ग स्वयं अपने लिए चुना है , इसलिए आप पूरी शिद्दत से मध्य प्रदेश की जनता की सेवा करते रहिये और सरकार की योजनाओं को नीचे धरातल पर उतारते रहिये।
उन्होंने कहा कि हम एक फैसला और कर रहे हैं। अब विधायक निधि 2 से 3 करोड़ रुपये कर दी जाएगी और स्वेच्छानुदान राशि 50 लाख रुपये कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2011 की सूची में 30 लाख गरीबों को मकान देने का प्रावधान था। आज मैं गर्व के साथ कहता हूं कि 23 लाख मकान बनाकर हमने पूर्ण कर लिये हैं और बाकी मकानों में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे हम इस साल के अंत तक पूर्ण कर लेंगे।