Flat Preloader Icon

सीएम शिवराज के अधिकारियों को निर्देश, कई जिलों के धीमे कार्य पर जताई नाराजगी, भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी कार्रवाई

CM Shivraj ने “एक जिला-एक उत्पाद” योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि किसान अपने उत्पाद का ब्राण्ड बनाएँ।

Advertisement

भोपाल, । CM शिवराज (CM Shivraj) ने एक बार फिर भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी कर्मचारियों (MP Officers) के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। CM शिवराज ने कहा कि शासन द्वारा संचालित किसी भी जन कल्याणकारी योजना और गरीबों का कल्याण, वंचित के उत्थान के लिए चलाई जा रही सुविधा में लूट करने वाले माफिया (mafia) के तरह ही हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार करने वाले को नहीं बख्शा जाएगा। साथ ही इनके विरुद्ध भी वहीं कार्रवाई की जाये जो भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध भी की जाएगी।

कलेक्टर कमिश्नर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में…….

कलेक्टर कमिश्नर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर प्रदर्शन करने पर छतरपुर सहित जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी को बधाई दी गई है। वही मंत्री आवास योजना शहर में निवाड़ी, अनूपपुर, टीकमगढ़ भी योजना कार्यक्रम में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किस्त की राशि डालने में फिलम के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होना चाहिए। CM Shivraj ने कहा कि आवास योजना में हितग्राहियों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद मुख्यमंत्री की ओर से सभी हितग्राहियों को आवास स्वीकृति संबंधी पत्र तत्काल प्रेषित किए जाएँ। पात्र परिवारों की सूची भी ग्राम स्तर पर चस्पा की जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में निवाड़ी, अनूपपुर तथा टीकमगढ़ में योजना क्रियान्वयन की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री रसोई केन्द्र तथा मुख्यमंत्री आश्रय स्थल के संबंध में भी जानकारी प्रस्तुत की गई।CM शिवराज ने कहा कि आवास निर्माण पर जियो टैगिंग करना सेंटरलिंग, सीमेंट आदि की सामूहिक व्यवस्था का निर्माण प्रक्रिया की किफायती और त्वरित बनाने के लिए भी नवाचार किया जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य देश में मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में पहले नंबर पर स्थापित करना है।

बैठक में जानकारी दी गई कि पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान के क्रियान्वयन में उमरिया, सिंगरौली, शहडोल और खण्डवा जिले अग्रणी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि चेक डेम, स्टॉप डेम, बोरी बंधान जैसी जल-संरचनाओं के निर्माण के लिए अप्रैल और मई माह महत्वपूर्ण है। जिला कलेक्टर प्राथमिकता पर इन कार्यों को पूर्ण कराएँ। CM ने मनरेगा में मजदूरी में विलंब के लिए दोषियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इंदौर, डिण्डौरी, बालाघाट, मुरैना और सीहोर को बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई। मुख्यमंत्री shivraj ने टीकमगढ़, सीधी, विदिशा, अनूपपुर और गुना में मजदूरी भुगतान में हुए विलंब पर नाराजगी व्यक्त की।

मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम सड़क योजना

मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम सड़क योजना में विलंबित कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दतिया, भिण्ड और नरसिंहपुर में हुए विलंब की जाँच करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सड़क निर्माण के कार्य में विलंब को गंभीरता से लें। अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आवास योजना में हितग्राहियों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद मुख्यमंत्री की ओर से सभी हितग्राहियों को आवास स्वीकृति संबंधी पत्र तत्काल वितरित किए जाएं। ग्राम स्तर पर इन हितग्राही परिवार की सूची चस्पा की जाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News

Crypto Currency

[ccpw id="8102"]

Advertisement