epaperआज फोकस में

भोपाल में वन समितियों के सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह जी

भोपाल में वन समितियों के सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह जी।

भोपाल में वन समितियों के सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह जी ने वन समितियों का लाभांश और वन संग्राहकों को तेंदूपत्ता के लाभांश का वितरण किया

2 अप्रैल 2022

भोपाल में वन समितियों के सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह जी ने वन समितियों का लाभांश और वन संग्राहकों को तेंदूपत्ता के लाभांश का वितरण किया। साथ ही इस अवसर पर रिमोट का बटन दबाकर वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित किया। श्री अमित शाह जी ने एक झटके में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दिया। कहीं कोई अशांति नहीं हुई। जबलपुर में आपके आगमन पर हमने जो फैसले किए थे, उसे एक-एक कर लागू कर रहे हैं। गरीब की जिंदगी बदलने के लिए मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू किया जा रहा है। प्रदेश के जंगल पर अधिकार वनोपज आश्रित जनजातीय भाई-बहनों का है। आपके जीवन में बदलाव ही हमारा लक्ष्य है। वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में बदलने से प्रगति के नए युग की शुरुआत होगी।

जनजातीय भाई-बहनों को ग्राम के विकास का अधिकार होगा। वन विभाग सहयोग करेगा।

जनजातीय भाई-बहनों को ग्राम के विकास का अधिकार होगा। वन विभाग सहयोग करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी गरीबों के कल्याण के लिए सरकार चला रहे हैं। उनके नेतृत्व में हमने फैसला किया कि जिनके पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में रहने की जमीन का मालिक बनाया जायेगा।प्रदेश में आपने घने जंगल बढ़ाने का चमत्कार किया है। यह जल जंगल जमीन यह आपके हैं। सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार एक क्रांतिकारी कदम है। जंगल से जो आय होगी उसका आप ही उपयोग करेंगे।मध्यप्रदेश ने वनवासी भाइयों को जंगल सौंपने का फैसला लिया है

report <

~प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज

#amitshah #bhopal #news #progressofindianews

Related Articles

Back to top button